x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia Ukraine war : यूक्रेन में अब तक 902 लोगों की मौत, 1459 घायल, करोड़ों की संपत्ति तबाह : UN


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कीव – यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध (Ukraine Russia Crisis) को एक महीना पूरा होने वाला है. लेकिन, यूक्रेन पर आए दिन तेजी से हमले बढ़ रहे हैं. दोनों देशों के बीच शांति वार्ता जारी है लेकिन रूस के सैनिक रिहायशी इलाकों को अब भी लगातार निशाना बना रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने इजरायली संसद के सदस्यों से कहा है कि रूसी आक्रमण यूक्रेनी लोगों को नष्ट करने के उद्देश्य से चल रहा एक चौतरफा युद्ध है और इसी वजह से ये बिलकुल वैसा है, जैसा नाजियों (Nazis) ने यहूदी लोगों के साथ नरसंहार के दौरान किया था.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (ओएचसीएचआर) ने रविवार को कहा कि 19 मार्च की मध्यरात्रि तक यूक्रेन में कम से कम 902 नागरिक मारे गए हैं और 1,459 घायल हुए हैं. ओएचसीएचआर ने कहा कि अधिकांश हताहत विस्फोटक हथियारों जैसे भारी तोपखाने और कई-लॉन्च रॉकेट सिस्टम, मिसाइल और हवाई हमलों की वजह से हुए. हालांकि माना जा रहा है कि वास्तविक टोल काफी अधिक है क्योंकि ओएचसीएचआर, जिसकी देश में एक बड़ी निगरानी टीम है जो अभी तक मारियुपोल सहित कई बुरी तरह से प्रभावित शहरों से हताहतों की रिपोर्ट प्राप्त करने या सत्यापित करने में सक्षम नहीं हो सकी है.

यूक्रेन के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि रूसी सेना ने बंदरगाह शहर मारियुपोल में एक कला स्कूल पर बमबारी की है, जिसमें कम से कम 400 लोगों ने शरण ली हुई थी. एक हफ्ते के अंदर यह दूसरा मौका है जब रूस ने ऐसी इमारत को निशाना बनाया गया, जहां आम नागरिकों ने शरण ले रखी थी. इससे पहले रूसी सैनिकों ने बुधवार को मारियुपोल में एक थिएटर पर भी बमबारी की थी. माना जा रहा है कि उसके भीतर करीब 1300 लोग थे.

रूसी सैनिक सामरिक रूप से अहम बंदरगाह शहर मारियुपोल पर तीन हफ्तों से बमबारी कर रहे हैं और शहर की स्थिति काफी खराब हो गई है. मारियुपोल के अधिकारियों के मुताबिक कम से कम 2,300 लोग मारे गए हैं और उनमें से कुछ को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया है. शहर में भोजन, पानी और बिजली की किल्लत हो गयी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वीडियो के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘एक शांतिपूर्ण शहर पर आक्रमण करने वालों ने जो किया, वह एक ऐसा आतंक है जिसे आने वाली सदियों तक याद किया जाएगा.’’

Back to top button