x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2022 : हैदराबाद के लिए विकेट तोड़ गेंदबाजी कर रहे हैं टी नटराजन, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देख ले VIDEO


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

हैदराबाद – आईपीएल 2022 के शुरू होने में एक हफ्ते का भी समय नहीं रह गया है ऐसे में सभी टीमें प्रैक्टिस कर जमकर पसीना बहा रही है। इसी कड़ी में भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन भी मेहनत कर रहे हैं। चोट के चलते यह तेज गेंदबाज आईपीएल 2021 में हिस्सा नहीं ले पाया था, मगर नटराजन अब पूरी तरह से फिट हैं।

बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपनी फिटनेस का प्रमाण घातक गेंदबाजी के जरिए दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नटराजन की गेंदबाजी का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें यह खिलाड़ी स्टंप को तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। नटराजन ने इसी के साथ विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए फरमान भी जारी कर दिया है।

टी नजराजन (T Natarajan) इस वीडियो में नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. गेंदबाजी के दौरान वे पहले ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. यॉर्कर की पैक्टिस के लिए उन्होंने बल्लेबाज की जगह पर जूते रखे हुए हैं. इस वीडियो में उन्होंने जो गेंद डाली है वो सीधे विकेट्स में जाकर लगी है और कमाल की बात ये है कि गेंद लगने के बाद विकेट के दो टुकड़े हो गए.

हैरदाबाद (Sunrisers Hyderabad) ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है कि जब “वह आपके टकनों पर गेंद नहीं मारेंगे तो सीधे विकटों को निशाना बनाएंगे”. नटराजन पहले के मुकाबले ज्यादा मस्कुलर नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि टी नटराजन भारत के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं. नटराजन ( T Natarajan) ने भारत के लिए अभी तक 1 टेस्ट , 2 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने आईपीएल में 24 मैचों में 20 विकेट हासिल की है. आईपीएल में उनका इकॉनमी 8.24 का रहा है.

Back to top button