x
आईपीएल 2022खेल

दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर्स को रिकी पोंटिंग का आदेश? कहा- अपने होटल रूम का दरवाजा खुला रखें…


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आईपीएल 2022 के शुरू होने में एक हफ्ते का भी समय नहीं रह गया है ऐसे में सभी टीमें प्रैक्टिस कर जमकर पसीना बहा रही है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम का पहला मैच 27 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) के साथ है. उससे पहले टीम के तमाम खिलाड़ी तैयारियों में लग गए हैं. इस बीच DC के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने सीजन की शुरुआत से पहले सभी प्लेयर्स को एक स्पीच दी है.

क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शामिल ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े सभी खिलाड़ियों को एक परिवार की तरह पेश आने को कहा है. रिकी पोंटिंग ने अपनी स्पीच में कहा कि जब तक हम एक परिवार जैसे नहीं रहेंगे, तब तक अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. DC ने रिकी पोंटिंग की ये स्पीच इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है. रिकी पोंटिंग ने प्लेयर्स से कहा है कि वह टीम का कप्तान हो या फिर कोई स्टाफ, वह हर किसी को एक ही नज़रिए से देखते हैं. साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि हर कोई अपने होटल रूम का दरवाज़ा खुला रखें, मैं भी यही करूंगा.

पोंटिंग ने ऐसा इसलिए कहा कि प्लेयर्स के बीच में आपसी बॉन्डिंग बन सके और सभी एक-दूसरे से घुल-मिल सकें. उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सफलता प्राप्त की है. हमें एक साथ कुछ हफ्ते बिताने हैं, हंसी-खुशी के साथ आगे बढ़ेंगे तो कामयाब होंगे. बता दें कि DC की टीम इस बार ऋषभ पंत की कप्तानी में IPL के समर में उतर रही है. पिछले सीजन में भी DC की कमान पंत ने ही संभाली थी, मगर तब उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह जिम्मेदारी दी गई थी. अब वही टीम के कप्तान हैं.

Back to top button