Close
मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा पर पागलो तरह फ़िदा है ये बिजनेसमैन,ब्लैक ड्रेस में लगी हॉट

मुंबई – अब उनके इस शूट की बिहाइंड द सीन्स तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं। बिजनेसमैन जेसी बेबिन ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों का जूड़ा बना रखा है और एक डायमंड नेकलेस पहन रखा है जो कि उनके इस किलर लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा है।

प्रिंयका चोपड़ा की तस्वीरों के बैकग्राउंड में शहर और पानी वाली कोई जगह भी दिखाई पड़ रही हैं। एक फोटो में प्रियंका चोपड़ा जेसी बेबिन के साथ सेल्फी लेती दिखाई पड़ रही हैं। दोनों को मोबाइल के सेल्फी कैमरे में देखकर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है।

र्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा निक जोनस से शादी करने के बाद पूरी तरह अमेरिका शिफ्ट हो गई हैं और अब बॉलीवुड फिल्मों में ना के बराबर ही नजर आती हैं। साल 2021 में वह फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में काम करती दिखाई पड़ी थीं और इसके बाद से उनकी किसी भी हिंदी फिल्म का अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुआ है। हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म The Matrix Resurrections में काम करती दिखाई पड़ी थीं।

जेसी बेबिन ने प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हमने Bvlgari 2022 ब्रांड वीक की शूटिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा और लीजा की मेजबानी और जश्न मनाने के लिए एक कमाल का रोमन वीक बिताया। प्रियंका चोपड़ा पिछले लंबे वक्त से मेरी दोस्त हैं, पहले TAG Heuer के दिनों में और अब Bulgari ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के तौर पर।’

Back to top button