Close
भारतविश्व

चीन में विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली – ‘चीनी पूर्वी बोइंग 737 पैसेंजर’ विमान सोमवार को गुआंग्शी के टेंगक्सियन इलाके में पहाड़ों की रेंज में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने दुख जाहिर करते हुए ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा “चीन के गुआंग्शी में यात्री उड़ान MU5735 के 132 जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दुर्घटना के पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्य के साथ है’’।

वहीं, भारत में चीन के राजदूत सुन विडोंग (Sun Weidong) ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. दरअसल, ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का ‘बोइंग 737’ विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गई. विमान में 132 लोग सवार थे. पीएम मोदी को शुक्रिया कहते हुए चीनी राजदूत सुन विडोंग ने ट्वीट किया, ‘हवाई दुर्घटना में हुए नुकसान के लिए आपकी प्रार्थना और सहानुभूति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय मित्रों को धन्यवाद. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने खोज और बचाव के सभी प्रयासों और उसके बाद के उचित समाधान का आदेश दिया है.

हम पीड़ितों के लिए शोक जताते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’ विमान हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें आग की लपटों को उठते हुए देखा जा सकता था.

Back to top button