x
खेल

KKR vs RCB: रिंकू सिंह पर बुरी तरह भड़के विराट कोहली -जाने क्यों ?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 36वां मैच आज यानी 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन आईपीएल में दूसरी बारी मिल रही हैं। पहली बार जब मैच हुआ था तो केकेआर ने बाजी मारी थी। इस बारी कोलकाता में आरसीबी पलटवार करने को जरूर देखेगी। हालांकि मैच से पहले केकेआर के स्टार रिंकू सिंह और आरसीबी के दिग्गज विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रही है। वो वीडियो खुद कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

रिंकू और कोहली के बीच क्‍या बात हुई
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कैद हुई पूरी बातचीत। यहां पढ़ें दोनों के बीच क्‍या बातचीत हुई।

रिंकू सिंह- स्पिनर पर टूट गया बैट।
विराट कोहली- मेरा बैट
रिंकू सिंह – हां
विराट कोहली – स्पिनर पर तोड़ दिया तूने? कहां से टूटा?
रिंकू सिंह – निचला हिस्‍सा दिखाते हुए बोले- ये फट गया पूरा इधर से।
विराट कोहली – तो मैं क्‍या करूं भाई?
रिंकू सिंह – कुछ नहीं, मैं बता रहा था।
विराट कोहली – कोई नहीं, बता दिया तूने बढ़‍िया है। मुझे जानकारी नहीं चाहिए।
फिर रिंकू सिंह को देखा गया कि वो कोहली का बल्‍ला लेकर नॉक कर रहे हैं। तब कोहली कहते हैं- बेकार बैट है यार।
रिंकू सिंह – तो भेज रहे हो आप (बल्‍ला)?
विराट कोहली – किसको भेज रहे हो?
रिंकू सिंह – लो यार! रख लो।
विराट कोहली – सी यू (फिर मिलते हैं।) एक मैच पहले ले गया तू बैट। 2 मैच में तुझे दो बैट दूं? तेरी वजह से ना, जो मेरी बाद में हालत होती है ना।
रिंकू सिंह – आपकी कसम खा रहा हूं। फिर नहीं तोडूंगा कभी बैट। टूट के रखा है। आपको दिखाता हूं। इन दोनों की बातचीत यही खत्‍म हो जाती है।

रिंकू सिंह ने तोड़ा विराट का बैट

कोलकाता नाइटराइडर्स द्वारा शेयर की गई वीडियो में रिंकू सिंह विराट कोहली के साथ नजर आ रहे हैं। उस वीडियो में वह कोहली को बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ उनके द्वारा दिया गया बल्ला तोड़ दिया। रिंकू सिंह, विराट कोहली से वहां दूसरा बैट मांगने गए थे। पर किंग कोहली उनको बैट देने के बिल्कुल मूड में नहीं थे।

केकेआर-आरसीबी मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

केकेआर- श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन और मुजीब उर रहमान।

आरसीबी- फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

Back to top button