x
राजनीति

मान समेत आप के 82 विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे, किसी ने सरजमीं चूमी तो किसी ने किया सैल्यूट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

पंजाब: 16वीं पंजाब विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत बहुत ही अलग अंदाज में हुई। सत्ता संभालने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के 92 विधायकों में से 82 पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा गुरुवार को 81 विधायकों ने पहली बार विधानसभा परिसर में कदम रखा था। सभी सदस्यों के चेहरे खुशी और उत्साह के लबरेज थे। आप के विधायक लाभ सिंह उगोके, हरजोत सिंह बैंस, गुरप्रीत सिंह सरदूलगढ़ ने विधानसभा के द्वार पर माथा टेककर प्रवेश किया, जबकि अमृतसर पूर्व से आप विधायक जीवन जोत कौर व हरजोत बैंस समेत अनेक नवनिर्वाचित विधायकों ने परिसर में लगी शहीद-ए-आजम भगत सिंह और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के चित्रों को सैल्यूट और अभिवादन किया। लगातार दूसरी बार विधायक चुनी गईं सर्वजीत कौर माणुके ने सदन में प्रवेश करते वक्त मुख्यमंत्री भगवंत मान का अभिवादन किया। उसी तरह इस विधानसभा में सबसे कम उम्र की आप विधायक नरेंद्र कौर ने भी मुख्यमंत्री के साथ-साथ सभी सदस्यों का अभिवादन किया।

सत्र के पहले दिन कुछ विधायक अपने परिवार समेत पहुंचे। कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग अपनी पत्नी के साथ दिखाई दिए। सदन में पहले दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद गैलरी में विधायकों के परिवारों के सदस्य और अन्य शुभचिंतक देर तक सेल्फी लेने में व्यस्त रहे। कांग्रेस विधायकों में तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, सुख सरकारिया और सुखजिंदर सिंह रंधावा के अलावा परगट सिंह, प्रताप सिंह बाजवा और सुखपाल सिंह खैरा ने भी सदन में प्रवेश करते ही सत्तापक्ष की सीटों पर बैठे सदस्यों का अभिवादन किया।

पंजाब विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है। प्रोटेम स्पीकर डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने गुरुवार को विधानसभा सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सदन परंपरा के इतर मुख्यमंत्री भगवंत मान के तुरंत बाद सभी महिला सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद बाकी सभी पुरुष सदस्यों को अध्यक्ष ने जिलेवार शपथ दिलाई। गुरुवार को प्रोटेम स्पीकर ने राज्यपाल से प्रदत्त शक्तियों का उल्लेख करते हुए नए सदस्यों को शपथ दिलाने की कार्यवाही शुरू की।

ज्यादातर सदस्यों ने पंजाबी भाषा में शपथ ग्रहण की, जबकि आम आदमी पार्टी के जालंधर वेस्ट से शीतल अंगुराल व जालंधर सेंट्रल से रमन अरोड़ा और अबोहर से कांग्रेस के संदीप जाखड़ ने हिंदी में शपथ ली। मालेरकोटला से आम आदमी पार्टी के मोहम्मद जमील उर रहमान ने उर्दू में शपथ ली। 117 सदस्यों वाली सदन में करीब 15 सदस्य अनुपस्थित थे और शपथ ग्रहण नहीं कर सके।

Back to top button