x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

इन लो-बजट फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फिल्म इंडस्ट्री में हर शुक्रवार को स्टार की किस्मत का फैसला होता है. कभी 100-200 करोड़ के बजट, जबरदस्त प्रमोशन, बड़े सितारों की मौजूदगी के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो जाती है. लेकिन कभी कम बजट में बनी वो फिल्म जिसका प्रमोशन तक नहीं होता, ताबड़तोड़ कमाई कर सभी को चौंका देती है. इस रिपोर्ट में जानते हैं बॉलीवुड की उन लो बजट फिल्मों के बारे में जिनकी कमाई और सक्सेस ने लोगों के होश उड़ा दिए.

अंधाधुन –
आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे की इस फिल्म का कुल बजट 32 करोड़ रुपए था। जबकि इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 441 करोड़ तक पहुंचा। वहीं फिल्म को चीन में भी बहुत पसंद किया गया। चीन में भी फिल्म ने 335 करोड़ रुपए कमाए थे। अंधाधुन को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में तब्बू ने भी लीड रोल प्ले किया था।

राजी
बॉलीवुड की ‘क्यूट गर्ल’ आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ का कुल बजट 40 करोड़ रुपए था । फिल्म ने सिनेमाघरों में 207 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में आलिया भट्ट के जासूस किरदार ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल, रजित कपूर, जयदीप अहलावत, अमृता खानविलकर और सोनी राजदान अहम भूमिका में थे। राजी को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है।

अ वेडनसडे
नीरज पांडे की फिल्म अ वेडनसडे ने मूवी लवर्स को काफी इंप्रेस किया था. नसीरुद्दीन शाह की इस फिल्म ने ढेरों अवॉर्ड्स अपने नाम किए. क्रिटिक्स ने फिल्म की तारीफों के पुल बांधे. स्मॉल बजट की एक फिल्म जिसका प्रमोशन तक नहीं हुआ, पॉजिटिव वर्ड माउथ ने फिल्म की कमाई करा दी. मूवी का कलेक्शन 11.73 cr है.

हिंदी मीडियम
एजुकेशन सिस्टम पर बनी फिल्म हिंदी मीडियम अपने जैसी इकलौती फिल्म है. इरफान खान और सबा कमर की उम्दा एक्टिंग के सभी कायल हो गए. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 69.59 cr है. फिल्म को क्रिटिक्स और मूवी लवर्स का बेशुमार प्यार मिला.

विक्की डोनर
आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की फिल्म विक्की डोनर तो आपने देखी ही होगी. इस रोमांटिक कॉमेडी की कमाई ने ट्रेड एनालिस्ट्स को तक को हैरान किया. स्पर्म डोनेशन पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई तो की ही, साथ ही नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया. विक्की डोनर ने 35.50 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया.

कहानी
अगर आप मिस्ट्री थ्रिलर के दीवाने हैं तो विद्या बालन की कहानी मिस नहीं की होगी. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने विद्या को बॉलीवुड में पहचान दिलाई, उनके टैलेंट को मनवाया. मूवी को 3 नेशनल अवॉर्ड मिले और 5 फिल्मफेयर मिले. विद्या की मूवी का कुल कलेक्शन 51.55 cr है.

द कश्मीर फाइल्स
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ‘द कश्मीर फाइल्स’ का होना चाहिए. इन दिनों मूवी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े हैं. फिल्म ने महज 5 दिन में 60 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे खास बात ये है कि मूवी ने 5वें दिन सबसे ज्यादा कमाई की. वर्किंग डेज में किसी फिल्म का 18 करोड़ कमाना वाकई में हैरानी की बात है. फिल्म की नॉनस्टॉप कमाई जारी है.

Back to top button