मुंबई – बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन ने अब फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनीं रहती हैं, हाल ही में उन्हें अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ उनकी बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया. जया बच्चन का एक वीडिय भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो फोटोग्राफर्स को हड़काते हुए नजर आ रही हैं. जया बच्चन को पैपराजी बिल्कुल पसंद नहीं है, जब भी उनकी फोटो ली जाती है तो जया फोटोग्राफर्स पर ही फूट पड़ती हैं. ऐसा ही कुछ श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी वाले दिन हुआ.
कार में बैठीं जया की जब तस्वीरें ली गईं तो उन्होंने फोटोग्राफर्स को ही हड़का दिया. दरअसल, आज (17 मार्च) अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन का जन्मदिन है. श्वेता अब 48 साल की हो गई हैं, अपने बर्थडे पर उन्होंने खेल और बॉलीवुड जगत की हस्तियों को पार्टी दी. व्हाइट ड्रेस थीम वाली इस बर्थडे पार्टी में जया बच्चन भी सफेद सूट सलवार में पहुंची थीं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में जया बच्चन को श्वेता की पार्टी में जाते देखा जा सकता है.
इस बीच जब श्वेता के घर के बाहर मौजूद पैपराजी ने जया की फोटो लेनी चाही तो वो भड़क गईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जया को फोटो क्लिक कराने में कोई दिलचस्पी नहीं है, बीच में वो फोटोग्राफर्स से इशारों में पूछती हैं ‘क्या है..क्या है’? जया का ये रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कई यूजर्स ने उन्हें इस बात के लिए ट्रोल भी किया. एक यूजर ने लिखा, मुझे हैरानी है कि आखिर जया बच्चन कभी खुशी-खुशी पैपराजी को पोज देंगी या नहीं? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ये लेडी हमेशा इतने एटीट्यूड में क्यों रहती है?