x
भारत

होली की भीड़ : स्टेशन पर यात्रियों की भिड़, ट्रेन में खाली नहीं सीट, रेलवे के इंतजाम हुए पस्त


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली : होली पर्व में महज एक दिन शेष हैं। इस पर्व में शरीक होने के लिए पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेन में भीड़ उमड़ पड़ी है। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हर यात्री इस कोशिश में है कि किसी तरह ट्रेन के अंदर जाने का उसे मौका मिल जाए। आलम यह है कि पूर्वांचल दिशा जाने वाली हर ट्रेन दिल्ली के स्टेशनों से ही ठसाठस भरकर रवाना हो रही है। किसी ट्रेन में आरक्षित बर्थ उपलब्ध नहीं है। लिहाजा कई लोग अनारक्षित कोच में ही सफर करने को मजबूर हैं।

दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर इन दिनों भीड़ उमड़ पड़ी है। होली पर्व पर स्टेशन पहुंचने वालों की एक ही इच्छा है कि वह इस पर्व को अपने परिवार के साथ मिलजुल कर मनाएं। हालांकि, उनकी राह बेहद ही कठिन है। 15-20 घंटे का सफर हजारों लोगों को बैठकर पूरा करने की मजबूरी है। कोच के गेट से लेकर शौचालय के नजदीक तक की जगह खाली नहीं रहती। यह नजारा पूर्वांचल दिशा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में ही नहीं, सभी नियमित ट्रेनों में है। इन ट्रेनों के सभी श्रेणी के कोच फुल है। यहां तक कि वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है।

अगर आप आज गोरखपुर, लखनऊ समेत अन्य उत्तर प्रदेश के स्टेशन व बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, सिवान, बेतिया समेत अन्य स्टेशन की तरफ दिल्ली से जाने की सोच रहे हैं तो आपको अनारक्षित कोच में जद्दोजहद करके ही यात्रा करनी होगी। क्योंकि इस दिशा में जाने वाली महानंदा में वेटिंग टिकट भी नहीं है। इसी तरह नॉर्थ-ईस्ट, वैशाली, सीमांचल, विक्रमशीला, हमसफर, पूर्वा ट्रेन में आरक्षित बर्थ खाली नहीं है। वेटिंग टिकट भी इन ट्रेनों में उलब्ध नहीं है। लिहाजा आपकों अनारक्षित ट्रेन टिकट लेकर ही यात्रा करनी होगी। यहीं हालत होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन की भी है।

होली पर्व में दिल्ली से ट्रेन यात्रा कर घर पहुंचने की ललक ऐसी है कि लोग स्टेशन पर ही रात भी गुजार रहे हैं। दरअसल उन्हें उम्मीद है कि अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे कोई स्पेशल ट्रेन की घोषणा करे और वह यात्रा कर अपनों के साथ होली पर्व में शरीक हो सकें। दिल्ली के आरक्षण केंद्र पर आरक्षित टिकट की चाह लेकर घंटों कतार में तो लोग लग रहे हैं, लेकिन जब काउंटर तक पहुंचने का नंबर आता है, तो उन्हें पता चलता है कि सीटें फुल हो गई हैं। मायूष होकर दूसरी ट्रेन का इंतजार करते हैं।

दिल्ली के सभी स्टेशनों पर होली को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी है। आनंद विहार स्टेशन पर सबसे अधिक भीड़ है, क्योंकि यहां से सबसे अधिक पूर्वांचल के लिए ट्रेन चल रही है। इसी तरह नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली के प्लेटफार्म पर भी शाम के वक्त जबरदस्त भीड़ दिखी। पहले तो यात्रियों को अनारक्षित टिकट के लिए परेशान होना पड़ रहा है। फिर ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने के दो घंटे पहले से ही कतारों में लगना पड़ रहा है। तब जाकर उन्हें ट्रेन के अंदर जाने का मौका मिल रहा है।

गौरतलब है की उत्तर रेलवे ने इस साल कुल 171 फेरे के साथ 69 स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जबकि 41 ट्रेन में 56 अतिरिक्त कोच जोड़ कर चली ट्रेन-38 हजार अतिरिक्त बर्थ का इंतजाम भी किया गया था मगर यह सारी कोशिशें कम पड़ रही हैं।

Back to top button