x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म Sharmaji Namkeen का ट्रेलर रिलीज, ट्रेलर देख आँखों में आ जायेगा आंसू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ (Sharmaji Namkeen) का ट्रेलर रिलीज हुआ गया है। ‘शर्माजी नमकीन’ एक फैमिली ड्रामा बेस्ड मूवी है जिसमें जूही चावला, सुहैल नय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार के साथ परेश रावल सहित कई कलाकार ने काम किया है। ‘शर्माजी नमकीन’ की खास बात ये है कि फिल्म में एक ही करेक्टर को दो दिग्गजों ने प्ले किया है।

दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में 2020 में ऋषि कपूर की मौत के बाद जिन हिस्सों की शूटिंग बाकी थी, उन्हें परेश रावल ने पूरा किया. तो एक रोल में दोनों एक्टर शर्माजी का रोल प्ले करते दिख रहे हैं. ये कहानी है शर्मा जी की जो रिटायर होने के बाद अपना नया बिजनेस शुरू करने का सोचते है. इस वजह से वो अपने खाना पकाने के जुनून को फिर से शुरू करते है. ट्रेलर देखने के बाद फैंस ऋषि कपूर को आखिरी बार पर्दे पर देखकर इमोशनल हो रहे है. मूवी में जूही चावला, सुहैल नैय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक अहम भूमिका में हैं. बता दें कि 31 मार्च को दुनिया भर के 240 देशों में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.

फिल्म की कहानी –
बी.जी.शर्मा 58 वर्षीय विधुर (विडोअर) हैं, जो रिटायर हो चुके हैं। शर्मा जी रिटायरमेंट नामक शैतान से निपटने के लिए संघर्ष करते हैं। वह कभी टंकी साफ करते हैं तो कभी सोसाइटी का गेट साफ करते हैं। लेकिन ये सब करना शर्माजी के बेटों को गुजारा नहीं लगता, इसमें उनकी रिस्पेक्ट को ठेस पहुंचती हैं। लेकिन शर्माजी की इच्छाएं और परिवार की भावनाएं उन्हें लगातार कचोटती रहती है। एक दिन उनकी मुलाकात महिलाओं के एक ग्रूप से होती है जो उन्हें बिजनेस शुरू करने में मदद करते हैं। इस वजह से वह अपने चाट और खाना पकाने के जुनून को फिर से विकसित करते हैं और अपनी जिंदगी में नया रास्ता चुन लेते हैं।

Back to top button