Close
खेलट्रेंडिंग

चला जाऊंगा तो नजर नहीं आऊंगा… विराट कोहली का रिटायरमेंट प्लान का खुलासा

नई दिल्ली – भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पता है कि वह हमेशा खेलते नहीं रह सकते, लेकिन विदा लेने से पहले वह अपना सबकुछ क्रिकेट करियर को देना चाहते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले वह भावुक नजर आए। कोहली ने कुछ ऐसी बातें कर दीं, जो अक्सर उनसे सुनने को नहीं मिलती. वह अपने रिटायरमेंट को लेकर खूब बोले. उन्होंने करियर के अंत के साथ-साथ डिजायर और अपनी उन खूबियों के बारे में भी बता दिया, जो हर किसी के मन में होनी चाहिए.अगर नहीं भी है तो वह कोहली के इस भावुक बयान में छिपे 5 मंत्रों को फॉलो करके सक्सेस पा सकता है.चाहे वो स्कूली छात्र हो या कोई प्रोफेशनल, हर किसी को उनसे कुछ न कुछ सीखने को मिलता है.

View this post on Instagram

A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)

करियर की एक एंड डेट होती

विराट कोहली ने कहा,”यह बहुत सरल है. मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में, हमारे करियर की एक एंड डेट होती है. इसलिए मैं बस पीछे जा रहा हूं. मैं भी हमेशा खेलता नहीं रहूंगा लेकिन मैं इस सोच के साथ विदा नहीं लेना चाहता कि अगर मैने उस दिन ऐसा किया होता तो अच्छा होता. तो यह बस किसी भी अधूरे काम को न छोड़ने और बाद में पछतावा न करने के बारे में है. मुझे पूरा यकीन है कि मैं ऐसा नहीं करूंगा.”

विराट कोहली अपने रिटायरमेंट प्लान

फिलहाल, विराट कोहली अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर चुप हैं. लेकिन इवेंट के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि संन्यास की घोषणा के बाद वह एक लंबा ब्रेक लेने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, “एक बार जब मेरा काम पूरा हो जाएगा, तो मैं चला जाऊंगा, आप मुझे कुछ समय के लिए नहीं देख पाएंगे. इसलिए जब तक मैं खेलूंगा तब तक मैं अपना सब कुछ देना चाहता हूं और यही एकमात्र चीज है जो मुझे आगे बढ़ाए रखती है.”

विराट कोहली 35 साल के हैं

विराट कोहली की बात करें तो वो फिलहाल 35 साल के हैं. हालांकि उनकी फिटनेस को देखकर ये लगता है कि वो बड़े आराम से अभी 2-3 साल तक क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचा सकते हैं. इस सीजन IPL में वो मैच दर मैच शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. विराट ने इस सीजन अब तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 66.10 की औसत से कुल 661 रन हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.16 का रहा है. विराट के नाम इस सीजन एक शतक और पांच अर्धशतक है. फैन्स को उम्मीद होगी कि विराट अपने इस फॉर्म को T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी बरकरार रखें.

Back to top button