x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

The Kashmir Files ही नहीं कश्मीर पर बन चुकी हैं ये कुछ शानदार फिल्में


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ‘द कश्मीर फाइल्स’ को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन यह पहली बार नहीं है कि किसी मेकर ने कश्मीर के हालात पर फिल्म बनाई हो. विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ (Haider) से लेकर मणिरत्नम की ‘रोजा’ (Roja) तक, यहां कुछ और फिल्में हैं जो कश्मीर और वहां के लोगों की समस्याओं के बारे में बात करती हैं.

रोजा –
फिल्म में दिखाया गया है कि कश्मीर में आतंकवादी कैसे एक दंपति का अपहरण कर लेते हैं. साल 1992 की रोमांटिक-थ्रिलर को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. ‘रोजा’ आंतक पर बनी मणिरत्नम की पहली फिल्म थी.

शौर्य –
जम्मू और कश्मीर में विद्रोह के हालातों पर बनी ‘शौर्य’ साल 1992 की अमेरिकी फिल्म ‘ए फ्यू गुड मेन’ से छोड़ी-बहुत प्रेरित थी. भारतीय सेना के एक अधिकारी के कोर्ट-मार्शल से घाटी में मानवाधिकारों के उल्लंघन का खुलासा होता है. साल 2008 की इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, के के मेनन, मिनिषा लांबा और राहुल बोस ने अभिनय किया है.

शिकारा –
इस फिल्म में दो नए एक्टर आदिल खान और सादिया खतीब ने लीड रोल निभाया था. ‘शिकारा’ भी घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी है. यह फिल्म किताब ‘अवर मून हैज ब्लड क्लॉट्स’ से प्रेरित है.

हैदर –
विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ साल 1995 में हुए कश्मीर विद्रोह की पृष्ठभूमि पर बनी है. फिल्म ने पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे. हैदर को भारतीय सिनेमा में बनाई गई राजनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक माना जाता है. ‘हैदर’ में शाहिद कपूर, तब्बू, के के मेनन और इरफान खान ने दमदार अभिनय किया है.

द कश्मीर फाइल्स –
विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर खचाखच भरे हुए हैं. फिल्म में अनुपम खेर के शानदार अभिनय की सराहना की जा रही है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और मृणाल कुलकर्णी ने लीड रोल निभाया है.

Back to top button