विद्या बालन ने नई मूवी के प्रमोशन में कही चौंकाने वाली बात, कहा 6 महीनो तक शीशे में देखने की हिम्मत नही जुटा पाई थी
मुंबई: विद्या बालन की गिनती बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्रियों में होती है। विद्या बालन अक्सर अपनी जोरदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब हो जाती हैं। विद्या बालन जल्दी ही शेफाली शाह के साथ फिल्म जलसा में नजर आएंगी। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। प्रमोशन के दौरान ही विद्या बालन ने उनकी जिंदगी का एक ऐसा किस्सा बताया है, जब वो खुद को शीशे में देखने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थीं।
आईना देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाई
विद्या बालन ने प्रभात खबर के साथ बातचीत के दौरान उस वक्त का जिक्र किया, जब उन्हें कई फिल्मों से रिप्लेस कर दिया जाता था। विद्या ने कहा, ‘बीते कुछ वक्त में मुझे उन प्रोड्यूसर्स से भी कॉल आए हैं, जिन्होंने मुझे अपनी फिल्मों से रिप्लेस कर दिया था। लेकिन मैंने भी उन्हें बड़े प्यार से मना कर दिया। मुझे 13 फिल्मों से बाहर निकाला गया था। ऐसे ही एक प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्म से बाहर किया था और मुझ से बहुत बुरा बर्ताव किया था। उन्होंने मुझे इतना बुरा महसूस करवाया था कि मैं खुद को 6 महीने तक आईने में देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी।
साल 2003-04 में मिले एक रिजेक्शन के बारे में विद्या ने बात करते हुए कहा, ‘मैंने के बालचंद्र के उस वक्त दो फिल्में साइन की थीं, जब मुझे फिल्मों से रिप्लेस किया जा रहा था। फिर मुझे पता लगा था कि मुझे बालचंद्र की फिल्म से भी हटा दिया गया और बताया तक नहीं गया। मुझे इस बात का शक तब हुआ जब हमें फिल्म के शूट के लिए न्यूजीलैंड जाना था लेकिन उन्होंने मेरा पासपोर्ट तक नहीं मांगा। जब मेरी मां ने बालचंद्र की बेटी को फोन किया तो पता लगा कि मुझे निकाल दिया गया है।’
विद्या ने बताया कि उन्हें इतना गुस्सा आया था कि वो मरीन ड्राइव से बांद्रा तक गर्मी के दिनों में पैदल चलकर गई थीं। विद्या ने कहा, ‘फिर मुझे अहसास हुआ कि मैं बहुत देर से चल रही हूं। मैं बहुत रोई थी… ये यादें बहुत विचलित करने वाली हैं लेकिन उन तीन सालों में मैंने जो भी किया, सब बर्बाद हुआ।
गौरतलब है कि विद्या बालन ने कॉमेडी शो हम पांच से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने सिनेमा की दुनिया में भी अपना जलवा दिखाया। विद्या बालन की फिल्मों की लिस्ट में परिणीता, भूल भुलैया, हल्ला बोल आदि शामिल हैं। वहीं फिल्म शकुंतला देवी, शेरनी और नटखट से भी विद्या ने फैन्स के दिलों पर जादू चलाया। विद्या की अपकमिंग फिल्म जलसा है, जो 18 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म में विद्या के साथ मानव कौल, शेफाली शाह, रोहिणी और इकबाल खान अहम किरदारों में नजर आएंगे।