Close
लाइफस्टाइल

चाहे कितना भी मन हो शारीरिक संबंध बनाने के लिए नहीं बोलती भारतीय महिलाएं : शोभा डे का बड़ा बयान

जयपुर – सुप्रसिद्ध लेखिका शोभा डे एक बार फिर अपने ताजा बयान को लेकर सुर्ख़ियों में आ गई हैं। राजस्थान के जयपुर में चल रहे लिटरेचर फेस्टिवल में शोभा डे ने कहा कि आज भी भारतीय महिलाएं अपनी सेक्स इच्छाओं को दबाने कि लिए मजबूर हैं। शोभा यहां ‘स्टेलर डेज, स्टेरी नाइट्स’ विषय पर बोल रही थीं। लेखिका शोभा डे ने आगे कहा कि, ‘दूसरे देशों की तरह भारतीय महिलाएं यहां खुली नहीं हैं, वे अपनी सेक्स इच्छाओं को छिपाती हैं।’

‘यदि भारतीय महिलाएं अपनी सेक्स इच्छाओं को प्रकट कर दें, तो उन्हें गलत नजरों से देखा जाता है।’ उन्होंने कहा कि यदि कोई पुरुष व्यंग्य लिखे तो उसकी प्रशंसा होती है, वहीं, यदि महिला वही काम करे तो उसे गालियां दी जाती हैं। शोभा डे ने आगे कहा कि वह किसी से नहीं डरती हैं और सेक्सुएलिटी को लेकर खुलकर लिखती हैं।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर लेखकों ने महिला को हमेशा से ‘पीड़िता’ के रूप में दर्शाया है, मगर वह महिलाओं की इमेज को बदलने के प्रयास में जुटी हुईं हैं, इसीलिए वह महिलाओं को हार्ड वर्कर और बोल्ड दिखाती हैं।

Back to top button