Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

The Kashmir Files का प्रमोशन न करके फंस गए कपिल शर्मा, लोग नहीं देख रहे शो, कर रहे Boycott

मुंबई – विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) बीते 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है जिसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। ऑडियंस से लेकर क्रिटिक तक फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हालांकि, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज से पहले काफी विवादों में रही है।

फिल्म के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर विवाद भी जुड़ा हुआ है। दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने कुछ दिन पहले यह खुलासा कर चौंका दिया था कि कपिल शर्मा ने उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में प्रमोट करने से इनकार कर दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, ‘उन्होंने हमें वहां बुलाने से मना कर दिया क्योंकि हमारे पास कमर्शियल स्टार नहीं है।’ वहीं, इस बात नाराज फैन्स ‘द कपिल शर्मा शो’ को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। कपिल शर्मा की इस बात से लोग नाराज हो गए।

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की थी। पीए मोदी ने फ‍िल्म की टीम से मुलाकात करते हुए उन्हें इसके लिए बधाई दी थी। बाद में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पीएम मोदी के साथ टीम की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) भारत में करीब 550 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। हालांकि, फिल्म ने रिलीज के दो दिनों में ही 12.05 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

Back to top button