x
खेल

IND vs SL : टीम इंडिया ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप, चमके रोहित शर्मा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

बेंगलूर – भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 के बाद टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर ली है। भारत ने सोमवार को श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 238 रन से धूल चटाई। इससे पहले भारत ने मोहाली में पहले टेस्ट में पारी और 222 रन से जीत हासिल की थी। रोहित ब्रिगेड ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में 447 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके सामने श्रीलंका की दूसरी पारी 238 पर ढेर हो गई।

बता दें कि भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे जबकि श्रीलंका की टीम 109 रन पर सिमट गई थी। श्रीलंकाई टीम सोमवार को तीसरे दिन दूसरी पारी 28/1 के स्कोर से आगे खेलने उतरी। श्रीलंका ने शुरुआत में दमखम दिखाया, लेकिन टीम ने दूसरे सत्र तक 180 रन जोड़कर 9 विकेट खो दिए। श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने बनाए। उन्होंने 107 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेली। उनके अलावा कुसल मेंडिस (60 गेंदों में 8 चौकों के जरिए 54) ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। निरोनश डिकवेला ने 12 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की खस्ता हालता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके सात खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छूल सके।

अश्विन और बुमराह ने दूसरी पारी में धमाल मचाया। अश्विन ने 55 रन देकर 4 विकेट लिए और बुमराह ने 23 रन खर्च कर तीन विकेट झटके। अक्षर पटेल ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक शिकार किया। वहीं, पहली पारी में बुमराह ने पहली पारी में 24 रन पर पांच विकेट) लिए थे। उन्होंने टेस्ट में आठवीं और देश में पहली बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाएथे। बुमराह के अलावा पहली पारी में अश्विन और शमी ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डाले थे जबकि अक्षर के एक शिकार किया।

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भारत के लिए दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों के अर्धशतकों के दम पर भारत ने दूसरे दिन मजबूत स्कोर खड़ा किया। अय्यर ने 87 गेंद में नौ चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेली जबकि पंत (31 गेंद में 50 रन, सात चौके, दो छक्के) ने सिर्फ 28 गेंद में भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया। भारत ने दूसरी पारी 9 विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित की। कप्तान रोहित शर्मा (46) और हनुमा विहारी (35) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। श्रीलंका की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने 78 रन देकर चार जबकि लसिथ एम्बुलडेनिया ने 87 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

Back to top button