x
भारत

Devbhumi Dwarka: दो साल बाद जगत मंदिर में होगा फुलडोत्सव, भक्तों में खासा उत्साह


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

द्वारका : कोरोना काल के दौरान द्वारका जगत मंदिर में होली पर फुलडोत्सव नहीं होता था। हालांकि इस साल द्वारका मंदिर में फुलडोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जिससे भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिर ट्रस्ट ने फुलडोत्सव को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

दो साल बाद यात्रा धाम द्वारका जगत मंदिर में होली और होली-फुलडोत्सव का आयोजन होने में अब बहुत कम दिन रह गए हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने मंदिर में फुलडोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. दो साल बाद 18 तारीख को होने वाले फुलडोत्सव से इस साल श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है. तंत्र द्वारा पार्किंग क्षेत्र से मंदिर तक मंडप स्थापित किए गए हैं। पुलिस के भी कड़े इंतजाम किए जाएंगे। जगत मंदिर में फुलडोत्सव के नाम से मनाया जाने वाला यह पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है।

इस उत्सव में द्वारका के भगवान के साथ होली खेलने के लिए हजारों नहीं बल्कि लाखों श्रद्धालु पैदल ही आते हैं। भक्तों ने लगभग 20 दिन पहले ही चलना शुरू कर दिया था। तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए द्वारका में मंडप और बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

भक्तों को दिया जाने वाला भोजन उत्तम हो, इसके लिए खाद्य विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं के इलाज के लिए अलायदी स्वास्थ्य टीम भी तैनात कर दी गई है।

Back to top button