‘स्मार्ट जोड़ी’ में फूट-फूट कर रो पड़ीं मो नालिसा,पति ने किया ऐसा काम

मुंबई – एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों अपने पति विक्रांत सिंह के साथ टीवी रिएलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi) में नजर आ रही हैं. इस शो में एक (TV Reality Show) से बढ़कर एक टीवी के जाने माने चेहरे और कपल मौजूद हैं, लेकिन कौन सा कपल सबसे बेहतर, आकर्षक और रोमांटिक है.
मोना तू हमार गुरूर होऊ, हमार घमंड होऊ, तू हमार जान होऊ, तू हमार जहान होऊ, हम तोहार से सच्चा प्यार करीला, दुनिया कुछ भी बोले, हमरा को कोई फरक न पड़वेला.’ अपने पति के मुंह से ये शब्द सुन मोनालिसा फूट-फूट कर रोने लगती हैं.
शो में एंट्री के वक्त स्टेज पर अपना परफॉर्मेंस देने के बाद विक्रांत ने अपनी पत्नी औऱ भोजपुरी की पॉपुरल एक्ट्रेस से कुछ ऐसा कहा जिसके बाद मोनालिसा बेहद भावुक हो गईं. वाीडियो में दिखाया जाता है कि लाल रंग का खूबसूरत जोड़ा पहने मोनालिसा पति विक्रम सिंह के साथ स्टेज पर एंट्री मारती हैं. मोनालिसा के पति भी दूल्हे के अवतार में दिखाई देते हैं, शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहने विक्रांत भी काफी स्मार्च ग्रूम लगते हैं. इसके बाद दोनों ‘कबीर सिंह’ के गाने ‘मेरे सोनेया वे’ गाने पर परफॉर्मेंस देते हैं और फिर जजिस से इंटरेक्शन के दौरान विक्रांत अपनी पत्नी के लिए दो शब्द बोलते हैं. जिसे सुन कर मोनालिसा भावुक हो जाती हैं.