
मुंबई – OTT प्लेटफॉर्म के इस जमाने में टीनेजर्स फैमिली के साथ टाइम स्पेंड न करके अकेले में वेब सीरीज देखना पंसद करते हैं.वेब सीरीज के लिए बहुत से प्लेटफॉर्मस हैं. जिन में से एक उल्लू ऐप है. बता दें कि इस मशहूर ऐप में बोल्ड सीन्स की भरमार है. हाल ही में रिलीज हुई बोल्ड वेब सीरीज ‘पलंग तोड़’ ने तहलका मचा रखा है. जिसे देखकर लोगों की नीदें उड़ गई है.
https://www.instagram.com/p/CbAWvBRKtkh/
अदिति कोहली (Aaditi Kohli) ने वेब सीरीज ‘पलंग तोड़’ सीरीज में भर-भरकर किए बोल्ड सीन्स. इस सीरीज में बोल्ड सीन्स करने वाली एक्ट्रेस अदिति कोहली(Aaditi Kohli) काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. बता दें कि असल जिंदगी में अदिती कोहली और भी ज्यादा बोल्ड हैं.
https://www.instagram.com/p/CaaAQooK5f5/
अदिति रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं और इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल उनकी तस्वीरों से लगाया जा सकता है.इंस्टाग्राम पर अदिति के नाम से अकाउंट है जहां पर उनकी एक से बढ़कर एक बोल्ड तस्वीरें हैं.
https://www.instagram.com/p/CagszlhtarZ/
https://www.instagram.com/p/CaH0-RKK7Zb/
https://www.instagram.com/p/CZjR1QaJ-ee/