Close
बिजनेसभारत

गुजरात में 1 साल में पकड़े गए 14 हजार करोड़ के फर्जी बिल, 13 लोगों को भेजा गया जेल!

भावनगर : गुजरात से हर महीने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) घोटाले की खबरें सामने आती रहती हैं. व्यापारियों ने विभिन्न तरीकों से जीएसटी विभाग से हजारों करोड़ रुपये की ठगी की हैं। बता दें, अकेले गुजरात के भावनगर शहर में एक साल में 14,000 करोड़ रुपये की फर्जी बिलिंग पकड़ी गई। हालांकि पुलिस ने बहुत कम लोगों को पकड़ा और 12-13 लोगों को ही जेल भेजा गया।

जीएसटी के संयुक्त आयुक्त एम.ए. कावटकर ने चौंकाने वाली बातें कही हैं। आयुक्त ने कहा कि भावनगर गुजरात में फर्जी बिलिंग का मुख्य केंद्र है. यहां 1 साल में 14 हजार करोड़ की फर्जी बिलिंग पकड़ी गई। उन्होंने कहा कि जीएसटी और राज्य जीएसटी द्वारा अब तक 3000 से अधिक जीएसटी नंबरों को रद्द किया जा चुका है। एक हजार से ज्यादा जीएसटी नंबर ट्रेस कर नोटिस भेजा गया है। हालांकि, गिरफ्तारियां बहुत कम हैं। जिस पर सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में कहीं से घोटालों की नई खबरें आ रही हैं।

भावनगर फर्जी बिलिंग मामले में मिलीभगत का मामला सामने आने पर 32 अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला करना पड़ा. आयुक्त ने कहा कि अगर सरकार सख्त कार्रवाई करती है तो घोटाले रुकेंगे। उन्होंने माना कि भावनगर फर्जी बिलिंग का गढ़ बन गया है और यहां गुजरात में और भी धोखाधड़ी हो रही है.

Back to top button