x
कोरोनाभारत

Corona Update : धीरे-धीरे कम होने लगा है कोरोना! 24 घंटे में 3116 नए मामले


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश में कोरोना के अब धीरे-धीरे कम होने लगे है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,116 नए केस सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5,559 लोग ठीक होकर अस्पताल से लौटे भी हैं।

देश में इस वक्त कोरोना के 4,29,90,991 कुल केस हैं तो वहीं कोरोना के सक्रिय मामले 38,069 हैं, जबकि अभी तक देश में 4,24,37,072 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं, जबकि मौत कीा आंकड़ा 5,15,850 पहुंच चुका है, देश में अभी तक 1,80,13,23,547 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। अगर राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटे में मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 357 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई है। तो वहीं असम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा है कि भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज कल 180 करोड़ (1,80,10,69,235) को पार कर गया है। हालांकि स्वास्य्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना के केस कम जरूर हुए हैं लेकिन खत्म नहीं हुए हैं इसलिए अभी भी सबको सभी प्रोटोकॉल को फॉलो करने की जरूरत है। कोरोना की तीन भयानक लहर देखने के बाद अब लोगों को कोविड की चौथी वेव को लेकर काफी डर है।

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इम्प्‍लीमेंटेशन रिसर्च ऑफ नॉन कम्यूनिकेबल डिसीज के निदेशक और कम्यूनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अरुण शर्मा ने कहा कि पिछले दो सालों में सभी देशों ने कोरोना के नए-नए वेरिएंट देखे हैं, लेकिन में चौथी लहर की सटीक भविष्यवाणी करना अभी कठिन है और देश की 80 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण भी हो गया है। ऐसे में आशा है कि चौथी लहर ज्यादा खतरनाक नहीं होगी।

Back to top button