x
राजनीति

16 मार्च को मान अकेले लेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री की शपथ, मंत्री मंडल में शामिल होने वाले नामो पर अंतिम मुहर लगना बाकी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

पंजाब- पंजाब में आप की सरकार बनने का रास्ता साफ होने के बाद अब पार्टी की ओर से यह फैसला लिया गया है कि 16 मार्च को शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) के गांव में भगवंत मान (Bhagwant Mann) अकेले ही शपथ लेंगे। पहले यह कहा जा रहा था कि मान अपने साथ कुछ विधायकों (legislators) को भी मंत्री पद की शपथ दिला सकते है। लेकिन पार्टी के सूत्रों से साफ हो गया है कि अब केवल मान ही शपथ लेंगे और मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी।

बकायदा मंत्रियों को शपथ दिलाने के लिए तक समारोह आयोजित किया जाएगा। पार्टी ने जिन चेहरों को मंत्री मंडल में शामिल करना है उनके नाम लगभग तय हो चुके है। लेकिन अभी उनके नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है। पार्टी के आला नेता नहीं चाहते है कि मंत्री मंडल मं शामिल नहीं किए जाने से पार्टी का कोई भी नेता नाराज नहीं हो। इस बात को लेकर भी चर्चाएं चल रही है कि मान सीएम बनने के बाद गृह विभाग अपने पास रखेंगे या किसी और को देंगे।

क्योंकि उनके पास कुंवर विजय प्रताप जैसा अनुभवी पूर्व पुलिस अफसर भी अब बतौर विधायक है। आमतौर पर सीएम गृह विभाग अपने पास ही रखते है। इसके अलावा अब मंत्री बनने को लेकर सबकी निगाह मान पर टिकी हुई है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण विभागों को लेकर भी पार्टी को चयन करना होगा। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा एवं वित्त एवं राजस्व विभाग शामिल है। ऐसा भी माना जा रहा है कि मंत्री मंडल में पुराने विधायकों को तरजीह दी जा सकती है।

पंजाब में माझा, मालवा और दोआबा तीनों ही बेल्ट से पार्टी की नई सरकार में मंत्रियों को शामिल किए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है। इन क्षेत्रों से दिग्गजों को हराने वाले विधायकों को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है। क्योंकि पार्टी के कुछ नेता भी चाहते है कि दिग्गजों को हराने वाले विधायकों को मंत्री मंडल में शमिल कर दिग्गजों को हराने का इनाम दिया जाए। लेकिन अभी इस बारे फैसला पार्टी सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल और सूबे के अन्य नेताओं से बातचीत के बाद फाइनल किया जाएगा।
मंत्रियों के नामों को फाइनल करने से पहले पार्टी यह तय करना चाहती है कि मंत्री मंडल के नामों की घोषणा करने से पहले यह तय कर लिया जाए कि मंत्रियों का नाम फाइनल होने के बाद पार्टी में किसी तरह का कलह नहीं हो। क्योंकि पार्टी के कुछ नेताओं का इस बात का भी डर सता रहा है कि मंत्री मंडल में जगह नहीं मिलने की वजह से नाराज नेता पार्टी के अंदर कलह नहीं करे। इसको लेकर पार्टी नामों की घोषणा करने से पहले हर कदम फूंक फूंक कर रखना चाहती है। क्योंकि अगर पार्टी के अंदर नामों को लेकर कोई कलह हुई तो ऐसी सूरत में पार्टी की किरकिरी हो सकती है।

पार्टी में मंत्री मंडल में शामिल किए जाने को लेकर पार्टी के तज तर्रार नेता अमन अरोडा, प्रो. बलजिंदर कौर, सर्वजीत कौर माणूके, कुलतार संधावा, कुंवर विजय प्रताप, हरपाल चीमा, लाभ सिंह और जीवनजोत कौर के नामों सहित कई अन्य नामों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पार्टी द्वारा अभी यह भी तय किया जा रहा है कि किस विधायक को क्या पोर्टफोलियों दिया जाए। इसको लेकर भी मान सहित पार्टी के अन्य सीनियर नेता मंथन कर रहे है।

Back to top button