Close
लाइफस्टाइल

जानिए लोग क्यों बनाते हैं अवैध संबंध…

मुंबई – प्यार और विश्वास की डोर जितनी मजबूत होती है उतनी ही नाजुक भी. बात शादीशुदा कपल्स की हो या अनमैरिड कपल्स की धोखा लोगों को हिलाकर रख देता है. शादी से पहले धोखा मिलने पर जहां लोग साथी को छोड़कर आजाद हो जाते हैं लेकिन शादी के बाद धोखा मिलने से कई और भी रिश्ते टूटने का दुख होता है. शादीशुदा कपल्स के लिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जहर की तरह है. धोखेबाज महिलाएं और पुरुष दोनों हो सकते हैं. लेकिन हाल ही में हुए एक सर्वे में पता चला कि आखिर क्यों महिलायें शादी के बाद दूसरे पुरुषों में दिलचस्पी रखने लगती हैं.

कई बार ऐसा हो जाता है कि लोगों को सालों पुराने रिश्ता निभाने के बावजूद अपनी लाइफ में किसी अन्य शख्स की जरूरत महसूस होने लगती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अच्छे खास रिश्ते में अचानक ऐसा क्या हो जाता है कि लोग अपने पार्टनर को छोड़ किसी दूसरे व्यक्ति की तरफ आकर्षित होने लगते हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे छिपे कारण।

कई लोगों के पार्टनर उनका मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक जरूरतों का ध्यान ढंग से नहीं रख पाते है। ऐसे में लोग किसी अन्य की तरफ आकर्षित होने लगते है। कई लोगों की शादी बिना उनकी मर्जी के करवा दी जाती है। ऐसे में महिला या पुरुष अपने पहले प्यार को कभी भूला नहीं पाते और अतीत की तरफ झुकने लगते हैं।

कई बार लोग अपने पार्टनर द्वारा मिले अनादर का बदला लेने के लिए भी अफेयर करती हैं। किसी भी रिश्ते की मजबूती उसके भावनात्मक पहलू पर निर्भर करती है। मतलब रिश्ते में कहीं से भी कोई भावनात्मक जुड़ाव नहीं है तो भी अफेयर होना लाजमी है।

अपने पार्टनर की तरफ से प्यार और वक्त की कमी के चलते भी लोग अपने रिश्ते से बोर हो जाते हैं। जिसकी वजह से वह किसी दूसरा व्यक्ति से अवैध प्रेम संबंध बनते हैं।

Back to top button