x
खेल

Women’s World Cup : भारत ने वेस्‍टइंडीज को 155 रनों से हराया, हरमनप्रीत कौर ने जड़ा तूफानी शतक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारत ने आईसीसी वीमंस वर्ल्‍ड कप 2022 में शनिवार को वेस्‍टइंडीज (India vs West Indies) को 155 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इसी के साथ वेस्‍टइंडीज के टूर्नामेंट के विजयी सफर को भी रोक दिया. भारत के दिए 318 रन के लक्ष्‍य के जवाब में कैरेबियाई टीम 162 रन ही बना सकी. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने स्‍मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शतक की मदद से निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 317 रन बनाए.

मंधाना और यास्तिका ने भारत को अच्‍छी शुरुआत दिलाई थी, मगर यास्तिका का विकेट गिरने के बाद कप्‍तान मिताली राज और फिर दीप्ति का विकेट भी जल्‍दी गिरने से भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी. ऐसे मुश्किल समय में मंधान और हरमनप्रीत में बड़ी साझेदारी की और वेस्‍टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्‍य रखा. इस वर्ल्ड कप में वह लगातार दूसरी बार बड़ी पारी खेलने में सफल रहीं. हरमन की इस बेहतरीन शतकीय पारी ने विपक्षी टीमों की नींद उड़ा दी है. भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच हैमिल्टन (Hamilton) में खेले जा रहे विश्व कप मैच में हरमनप्रीत कौर ने 109 रन बनाए. इस मुकाबले में भारत की तरफ से यह दूसरा शतक है.

इसी मैच में हरमन से पहले स्मृति मंधाना ने 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली. हरमन अपनी शतकीय पारी के दरम्यान पुराने अंदाज में दिखीं. इस दौरान उन्होंने कैरेबियाई महिला गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. हरमन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 107 गेंद पर 109 रन की बेशकीमती पारी खेली. यह उनकी बल्लेबाजी का कमाल था जिसके चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम 8 विकेट पर 317 रन बनाने में सफल रही.

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी हरमन ने शुरुआत से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए. उन्होंने आते ही जिस अंदाज में बैटिंग की उससे लगा कि वह बड़ी पारी खेलेंगी. उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ 184 रनों की साझेदारी कर भारत की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. हरमन ने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए. वह 107 गेंदों पर 109 रन बनाकर आउट हुईं. हरमनप्रीत के वनडे करियर का यह चौथा शतक है.

Back to top button