x
बिजनेस

सीबीआई का दावा- आनंद बहुत प्रभावशाली है, उस के फरार होने का खतरा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

दिल्ली : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण और उनके करीबी सहयोगी आनंद सुब्रमण्यम सेशेल्स और मॉरिशस जैसे टैक्स हेवेन (करचोरों के लिए सुरक्षित) देशों का दौरा कर चुके हैं। सीबीआई ने दिल्ली की विशेष अदालत के समक्ष शुक्रवार को एनएसई को-लोकेशन मामले में नए खुलासे किए। जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया कि पूर्व समूह संचालन अधिकार सुब्रमण्यम ही ‘हिमालय योगी’ है और वह ही चित्रा के फैसलों को प्रभावित करता था। इसे संबंध में पर्याप्त सुबूत भी हैं। एनएसई की पूर्व सीईओ चित्रा और सीओओ आनंद को इस महीने की शुरुआत में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। आनंद की जमानत याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई ने दलील दी कि नए तथ्य उभर कर सामने आए हैं और इनकी जांच की आवश्यकता है। दोनों के सेशेल्स, मॉरिशस का दौरा किए जाने की भी जांच की जरूरत है।
सीबीआई के वकील ने कहा कि हमने 832 जीबी डाटा जब्त किया है। यह डाटा आर्काइव से मिला है। हमने माइक्रोसॉफ्ट से पूरा डाटा मांगा है। वह जांच में भी सहयोग नहीं कर रहा है। यहां तक उसने कई सामग्री और चुनिंदा ईमेल भी डिलीट कर दिए हैं। आनंद बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति है और वह देश से भाग भी सकता है। उसके फरार होने का खतरा है।
सीबीआई की दलील पर विशेष जज संजीव अग्रवाल ने कहा, लेकिन वह पिछले चार सालों के दौरान तो नहीं भागा। इस मामले में 2018 में एफआईआर दर्ज हुई थी। इस पर एजेंसी के वकील ने कहा कि ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि उसे विश्वास था कि वह पकड़ा नहीं जाएगा। वह सोच रहा था कि ‘योगी’ की पहचान नहीं होगी। वह योगी की मेल आईडी चला रहा था और चित्रा को मेल भेजकर उनके फैसलों को प्रभावित कर रहा था।
विशेष सीबीआई न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने दोनों पक्षों की दलील पूरी होने के बाद जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया और कहा कि याचिका पर आदेश 24 मार्च को जारी किया जाएगा। आनंद के वकील अर्शदीप सिंह खुराना ने कहा कि एफआईआर में लगाए गए आरोपों का सवाल है, याचिकाकर्ता को इस मामले में गलत ढंग से फंसाया गया है, वह लगाए गए आरोपों से किसी भी तरह से संबंधित नहीं हैं। उसने कोई अपराध नहीं किया है।

Back to top button