x
बिजनेसविश्व

यहां 254 रुपये प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस-यूक्रेन युद्ध से जहां एक तरफ कच्चे तेल की कीमतें नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. वहीं 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अधिकतर लोगों को देश में पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ने का डर सता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के एक पड़ोसी देश में इंडियन ऑयल ने एक ही दिन में पेट्रोल की कीमत 50 रुपये (श्रीलंकाई रुपया) तक बढ़ा दी है और डीजल के दाम भी बढ़े हैं.

श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई करने वाली लंका इंडियन ऑयल कंपनी ने यहां पेट्रोल की खुदरा कीमत 50 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर शुक्रवार से ही बढ़ा दी है. पिछले एक महीने में ये तीसरी बार है जब लंका इंडियन ऑयल ने यहां ईंधन के दाम बढ़ाए हैं. खबर के मुताबिक LIOC के एमडी मनोज गुप्ता का कहना है कि डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई रुपये की कीमत 7 दिन में 57 रुपये घट गई है. इसके अलावा रूस पर लगे विभिन्न आर्थिक प्रतिबंधों की वजह से भी तेल और गैस की कीमतें बढ़ी हुई हैं. एलआईओसी को पेट्रोल और डीजल पर सरकार की ओर से कोई सब्सिडी नहीं मिलती है. इसलिए श्रीलंका में पेट्रोल और डीजल की कीमत को इसी के अनुरूप बढ़ाना पड़ा है.

LIOC, भारत की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल की ही सब्सिडियरी है. हालांकि श्रीलंका की सरकारी कंपनी सिलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने इनकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. लंका इंडियल ऑयल के पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इस बढ़ोत्तरी के बाद यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव स्थानीय मुद्रा में 254 रुपये और डीजल का भाव 214 रुपये हो गया है.

Back to top button