Close
मनोरंजन

राखी सावंत ने उर्फी जावेद को पिलाई कोल्ड ड्रिंक, फैंस बोले परफेक्ट जोड़ी

मुंबई – उर्फी जावेद सोशल मीडिया की नई सनसनी है। सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल होते हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान उर्फी जावेद और राखी सावंत एक साथ नजर आए। दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस दोनों को बहनें बता रहे हैं।

राखी सावंत और उर्फी जावेद को फैंस सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा-‘गुरु और चेला एक साथ।’ दूसरी तरफ एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘दोनों बहनें एक साथ।’ आपको बता दें कि उर्फी जावेद जहां बिग बॉस 15 ओटीटी की कंटेस्टेंट थीं। वहीं, राखी सावंत बिग बॉस के पहले सीजन, 14वें सीजन और 15वें सीजन में नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस 15 में वह अपने पति रितेश के साथ नजर आई थीं।

राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक इवेंट में साथ नजर आए हैं। इस दौरान दोनों ने फोटोग्राफर्स के सामने पोज दिए। मीडिया के सामने राखी सावंत ने महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का डायलॉग बोला। वहीं, उर्फी जावेद को प्यास लगी थी तो राखी सावंत ने खुद अपने हाथों से उर्फी को कोल्ड ड्रिंक पिलाई। उर्फी ने एनिमल प्रिंट टॉप पहना है। उनकी ड्रेस में क्रिस क्रॉस है। वहीं, दूसरी तरफ राखी सावंत रेड कलर के आउटफिट में नजर आईं थीं।

Back to top button