मुंबई – बॉलीवुड की हसीनाओं में से एक करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का ताजा वीडियो देखकर आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा कि फोटो क्लिक करवाने में कितने पापड़ बेलने होते हैं. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो एक रेडियो चैनल की अवॉर्ड सेरेमनी का लग रहा है. जिसमें ब्लैक कलर की साड़ी में करिश्मा कपूर पहुंची.
लेकिन, इस अवॉर्ड को लेने के बाद जब उन्होंने पैपराजी को पोज दिए तो पहले एक बंदे ने उनका अवॉर्ड संभाला, फिर एक महिला ने उनकी साड़ी ठीक की, तब कहीं जाकर करिश्मा ने पोज दिए. इस वीडियो में करिश्मा के लुक की बात करें तो वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी ब्लैक साड़ी उनके हुस्न में चार चांद लगा रही है. इसके साथ उन्होंने अपने कानों में झुमके पहने हुए हैं और बालों का बन बनाया हुआ है. काफी कम मेकअप में भी उनके चेहरे की चमक सबका दिल जीतने वाली है.
इस वीडियो में जहां कई लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनकी उम्र को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कुछ उनकी साड़ी की सेटिंग में देर होने पर उनका मजाक बना रहे हैं.