Close
भारतराजनीति

UP Election Result 2022 Live : उत्तर प्रदेश में मतगणना शुरू, BJP सबसे आगे

लखनऊ : यूपी में जहां बीजेपी एक बार फिर अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है, वहीं सपा गठबंधन को उम्मीद है कि इस बार जनता उन्हें सत्ता में लाएगी. बता दें, यहां पर कड़ी सुरक्षा में मतगणना हो रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है।

UP के शुरुआती 26 मिनट के रुझानों में भाजपा ने शतक लगाया हैं और सपा भी 60 के पार हैं।
उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के लिए सात चरणों में हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. राज्य के सभी 75 जिलों में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी।

बीजेपी लखनऊ और पीलीभीत से आगे है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जेलर आजम खान रामपुर से आगे हैं. फिलहाल बीजेपी 40 सीटों पर और समाजवादी पार्टी 27 सीटों पर आगे चल रही है.

शुरुआती रुझानों का आंकड़ा बहुत तेजी से बदल रहा है। यूपी में बीजेपी अब 41 और समाजवादी पार्टी 27 सीटों के साथ आगे चल रही है. वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.

Back to top button