x
भारतरूस यूक्रेन युद्ध

Ukraine-Russia War : मारियुपोल में मौतों से मातम, शवों का ढेर, कब्रिस्तान की कमी!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कीव – रूस-यूक्रेन के बीच जंग छिड़े गुरुवार को दो सप्ताह पूरे हो गए। जंग के पंद्रहवें दिन भी इसके थमने के आसार नहीं दिख रहे हैं, हालांकि दोनों देशों के तेवर कुछ नरम पड़े हैं। यूक्रेन जहां नाटो की सदस्यता की जिद से पीछे हटा है, वहीं रूस ने कहा है कि वह यूक्रेन की मौजूदा सरकार को गिराना नहीं चाहता बल्कि इस देश को वह तटस्थ बनाना चाहता है।

यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर मारियुपोल में रूसी सेना (Russian Army) की ओर से पिछले 9 दिनों से किए जा रहे हमलों में मारे गए लोगों को दफनाने के लिए अब स्थानीय प्रशासन द्वारा सामूहिक कब्र का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां परिस्थितियां कितनी खराब हो चुकी है. करीब साढ़े 4 लाख की आबादी वाले इस शहर के बाहरी इलाकों में कारपेट या बैग में लिपटे शवों को लगभग 25 मीटर (80 फुट) लंबी एक गहरी खाई में दफनाया जा रहा है. इस कार्य में जुटे हुए शहर के कार्यकर्ताओं ने क्रॉस (ईसाईयों के धार्मिक प्रतीक) के चिह्न बनाकर वहां लगाए हैं. इस सामूहिक कब्र में मंगलवार से लेकर अब तक 70 से अधिक शवों को दफनाया जा चुका है.

सामूहिक कब्र का दौरा करने वाले समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकार के मुताबिक इसमें दफनाए गए आधे से अधिक लोगों की मौत भारी गोलाबारी की चपेट में आने के कारण हुई है. जबकि अन्य लोगों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है. शहर के मौजूदा हालात के कारण प्रशासन को शवों को दफनाने के लिए कब्र नहीं मिलने के कारण ऐसा किया गया.

 

Back to top button