राजनीति
Navjot Singh Sidhu ने मानी कांग्रेस पार्टी की हार, आम आदमी पार्टी को दी बधाई
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव के बेहद चौंकाने वाले नतीजे सामने आये हैं. सत्ता और विपक्ष के तमाम बड़े चेहरे चुनाव हार गए हैं. पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल बुरी तरह पीछे छूट गए। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की लहर के खिलाफ सत्तारूढ़ कांग्रेस का सफाया हो गया है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने हार मान ली है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि पंजाब की जनता ने जो फैसला लिया है वह स्वीकार्य है. सिद्धू ने आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई भी दी।
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि लोगों की आवाज भगवान की आवाज है। हम अपनी हार स्वीकार करते हैं। पंजाब की जनता का फैसला उनके सिर आँखों पर है। आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई।