Close
भारतराजनीति

Election Result 2022 : पंजाब में AAP की शानदार जीत, अब अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान आएंगे गुजरात

अहमदाबाद : पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साह दिखा रहे हैं. दिल्ली, पंजाब और गुजरात के साथ-साथ अन्य राज्यों में आम आदमी पार्टी के कार्यालयों में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। दिल्ली के बाद पंजाब पहला राज्य है जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है। इस प्रकार आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान अगले दो से तीन दिनों में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजर देश में आगामी विधानसभा चुनाव पर है, जिसमें गुजरात भी शामिल है।

गुजरात में आप को मजबूत करने की कवायद
देश ने हाल ही में उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब में विधानसभा चुनाव संपन्न किए हैं। आज जारी नतीजों में आप पंजाब में आगे है और बीजेपी उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में आगे है. पंजाब में आप ने कांग्रेस का सफाया कर दिया है. पंजाब के बाद अब आप की नजर गुजरात विधानसभा चुनाव समेत देश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों पर होगी। आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी तुरंत गुजरात में खुद को मजबूत करने की कवायद करेगी.

गुजरात जाएंगे केजरीवाल और भगवंत मान
अगले दो-तीन दिनों में भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी का फोकस गुजरात पर रहेगा. आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. और इसके लिए आप नेता इसुदान गढ़वी ने ऐलान किया है कि अगले 15 दिनों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात का दौरा करेंगे.

Back to top button