x
ट्रेंडिंगरूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia-Ukraine War : जंग में यूक्रेन का हुआ ऐसा हाल, पड़ी हुई लाशो को नोंच रहे है कुत्ते


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूसी विमानों ने रातभर पूर्वी और मध्य यूक्रेन के शहरों पर बम गिराए. राजधानी कीव के उपनगरों में भी गोलाबारी हुई. मिसाइल अटैक में कीव का पावर हाउस बर्बाद हो गया है. बिजली सप्लाई रुक गई है. पानी की सप्लाई भी बंद है. फोन कनेक्शन खत्म गए हैं. खाने-पीने को कुछ नहीं बचा है. जान बचाने के लिए लोग जान की बाजी लगा रहे हैं. कीव के उपनगर बुचा के मेयर अनातोल फेदोरुक ने बताया कि हालात बेहद खराब हैं. रूसी सेना की तरफ से दिन-रात भारी गोलाबारी हो रही है.

मेयर आंद्रे सदोवी ने कहा, ‘हमें वाकई मदद की जरूरत है. यहां करीब दो लाख लोग बेघर हो गए हैं. लोग फिलहाल स्कूल, अस्पताल से लेकर खेल के मैदानों में छिपे हुए हैं. शहर में भोजन पकाने के लिए रसोई तक का इंतजाम नहीं है.’

रूस-यूक्रेन ने नागरिकों को निकालने के लिए ह्यूमन कॉरीडोर खोलने पर सहमति भले जता दी हो, लेकिन जमीन पर खास प्रगति देखने को नहीं मिली. मंगलवार को 12 घंटे के संघर्ष विराम के ऐलान तक रूसी विमान पूर्वी और मध्य यूक्रेन पर रातभर बमबारी करते रहे. राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में तो बेतहाशा हमले हो रहे हैं.

दिमित्रो झिवित्स्की ने बताया, ‘रूसी सीमा के समीप कीव के पूर्व में सुमी और ओखतिरका शहरों में रिहाइशी इमारतों पर बम गिराए गए, जिसमें एक परमाणु संयंत्र नष्ट हो गया. इसमें कई मौतें भी हुई हैं. उन्होंने फिलहाल मौतों और घायलों की संख्या नहीं बताई है. कीव के पश्चिम में झितोमीर और चेर्नियाखीव में तेल डिपो पर भी बमबारी हुई, जिसमें ये डिपो पूरी तरह खाक हो गए.’

Back to top button