Girlfriend इग्नोर करे तो तुरंत करें ये काम, ठीक हो जायेगा सब
मुंबई – रिलेशनशिप में पार्टनर्स को एक-दूसरे को समझना बहुत जरूरी होता है. एक समय के बाद दोनों में से एक किसी को भी लगने लगता है पार्टनर इग्नोर कर रहा है तो रिश्ता बचा नहीं पाते. हर रिश्ते में अनबन होती है. कभी खुशी कभी गम हर रिलेशनशिप के हिस्से में आता ही है. पर आपका पार्टनर आपको इन दिनों इग्नोर करने लगा है. अगर आपका पार्टनर आपको सीरियसली नही ले रहा है, आपसे बातें छुपाता है या आपसे बहुत कम बात करता है. अगर ऐसा है तो यह आपके रिश्ते के लिए अलार्म है.
ऐसे में लड़के को सबसे पहले उनके इग्नोर करने की वजह जाननी चाहिए. वजह पता चलने के बाद उनको मनाना आपके लिए आसान होगा. आइए जानते हैं कि ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए.
– अगर लड़की गर्लफ्रेंड इग्नोर कर रही है, तो उसे बार-बार कॉल करके बात करने का प्रेशर न बनाएं. ऐसा बार-बार करने से वो परेशान हो जाएंगी. आप उन्हें फोन करने की जगह मैसेज करें ताकि समय मिलने पर जब वो नॉर्मल हो जाएं, तो वो आपको खुद कॉल करें. उनसे पूछें कि आखिर ऐसा करने की उनकी क्या वजह है.
– अगर लड़की आपकी किसी गलती से नाराज है या फिर उन्होंने आपको अचानक इग्नोर करना शुरू कर दिया है, तो बिना देर किए तुरंत उस गलती के लिए माफी मांग लें. अगर वाकई आपकी गलती है और इसके बाद भी आप माफी नहीं मांगते हैं तो इससे रिश्तों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं. अगर गर्लफ्रेंड की फीलिंग्स आपके लिए सच्ची है, तो वो समझेगी और आपकी गलती को माफ कर देंगी.
– गर्लफ्रेंड इग्नोर करे तो क्या करना चाहिए, इसका एक जवाब यह हो सकता है कि उन्हें उनके लिए समय दें. कई बार ऐसा होता है कि नए-नए रिलेशनशिम में आने के बाद आप हर समय उनके साथ रहने की कोशिश करते हैं. अगर वो दूर होती हैं, तो पूरे समय फोन पर आप उनसे बात करते हैं. ऐसे में उन्हें उनका मी टाइम नहीं मिलता और वो इरिटेट हो जाती हैं. कई बार इस बात से परेशान होकर भी वो आपको इग्नोर कर सकती है.
– कई बार गर्लफ्रेंड के इग्नोर करने पर उनके पार्टनर बेहद परेशान हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि लड़की उन्हें धोखा दे रही है. ऐसी बातें मन में आते ही लड़के कुछ गलत कदम उठा लेते हैं, जिससे रिश्ता सुधरने की बजाय और ज्यादा बिगड़ सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि जब लड़की इग्नोर करे तो दिमाग में नकारात्मक सोच न आने दें.