नई दिल्ली – पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 476 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार जवाब देते हुए 7 विकेट पर 449 रन बना लिए हैं। मैच के चौथे दिन सोमवार को मैदान पर एक मजेदार नजारा देखने को मिला। पाकिस्तानी खिलाड़ी शान मसूद (Shan Masood ) बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डिंग करने के लिए मैदान पर आए। फील्डिंग के दौरान उनकी पैंट फट गई। मसूद की यह तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
Shan Masood Ke Tez Riftar Fielding Ka Natija Dekho 😂#PAKvAUS pic.twitter.com/SeQZ6sG7dG
— Green Cap 360 (@Greencap360) March 7, 2022
Anyone got some spare whites? #PAKvAUS pic.twitter.com/sKrFBEqX48
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 7, 2022
इसके अलावा और भी कई यूजर्स मसूद की इस फोटो पर जमकर मजे ले रहे हैं। मसूद की यह पैंट उस समय फट गई जब वह एक सीमा रेखा पर फील्डिंग कर रहे थे और बॉल को रोकने के प्रयास में वह बाउंड्री पर रखे बैनर से रगड़ते हुए बाहर चले गए। ट्विटर पर एक यूजर्स ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टैग करते हुए लिखा, ‘भाई अच्छी गुणवक्ता की पैंट दिलवाओ।’
— Puspa Rani (@PuspaRa85084100) March 7, 2022