x
भारतरूस यूक्रेन युद्ध

भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए फिर जारी किया नई एडवाइजरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – यूक्रेन में रूस के हमले के बीच लोगों को निकालने की कोशिश लगातार जारी है. कुछ दिन पहले रूस की तरफ से कहा गया कि आम नागरिकों की निकासी के लिए कुछ कॉरिडोर पर सीजफायर किया जाएगा. जिसके बाद अलग-अलग वक्त पर लोगों को यूक्रेन के शहरों से निकाला जा रहा है. इसे लेकर यूक्रेन में भारतीय दूतावास की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें लोगों को 10 बजे के बाद कैसे भी करके यूक्रेन से निकलने की सलाह दी गई है.

https://twitter.com/IndiainUkraine/status/1501163757212475392

यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद भारतीय दूतावास की तरफ से जारी इस नई एडवाइजरी में बताया गया है कि, 8 मार्च को सुबह 10 बजे से लोगों को निकालने के लिए बनाए गए कॉरिडोर के जरिए निकासी का कार्यक्रम शुरू होगा. जिसका सभी भारतीय फायदा उठाएं. इस एडवाइजरी में बताया गया है कि, यूक्रेन में सुरक्षा के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, जिन्हें देखते हुए यूक्रेन में फंसे तमाम भारतीय इस कॉरिडोर के जरिए बॉर्डर इलाकों तक पहुंच जाएं.

यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में फंसे भारतीयों से कहा गया है कि वो, 8 मार्च को ट्रेन, बस या फिर किसी अन्य ट्रांसपोर्टेशन का इस्तेमाल कर यूक्रेन से निकलने की कोशिश करें. साथ ही इसमें ये भी बताया गया है कि जैसे हालात हैं उससे ये साफ नहीं कहा जा सकता है कि अगली बार कब लोगों को निकालने के लिए ऐसे कॉरिडोर बनाया जा सकेगा. बता दें कि यूक्रेन में करीब 6 ऐसे कॉरिडोर बनाए गए हैं, जहां से आम नागरिकों को बाहर निकालने का प्रोसेस जारी है.

Back to top button