Close
टेक्नोलॉजी

कल लॉन्च होंगे रेडमी के 2 नए स्मार्टफ़ोन,जानिए कीमत, फीचर्स

नई दिल्ली – रेडमी नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro) सीरीज के दो स्मार्टफोन और एक रेडमी स्मार्टवॉच 2 लाइट (Redmi Smartwatch 2 lite) स्मार्टवॉच को लॉन्च कर सकते हैं. इन प्रोडक्ट को लेकर अब तक कई जानकारी सामने आ चुकी हैं. लॉन्च से पहले ही इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और खूबियों के खुलासा हो गया है. इस साल की शुरुआत में ये स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुके हैं. इन स्मार्टफोन की भारत में संभावित कीमत का भी खुलासा हो गया है. आइए ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत के बारे में बताते हैं.

रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा. यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन 695 चिपसेट के साथ आएगा. इसमें बैक पैनल पर ट्रइपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा. साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी.

रेडमी नोट 11 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्मट पर कम करेगा. इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर, मीडियाटेक हेलियो जी96 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा. इसमें 6 और 8 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा.

रेडमी नोट 11 प्रो के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा. इस मोबाइल फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी.

कीमत
शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन रेडमी नोट 11 प्रो दो वेरियंट में दस्तक देगा. इसमें से एक 6 जीबी रैम+128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा और इस शुरुआती वेरियंट की कीमत 16999 रुपये होगी, जबकि दूसरे वेरियंट की कीमत 18999 रुपयो होगी. रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी की कीमत 21999 रुपये हो सकती है, जिसमें 6 जीबी रैम मिलेगी. कीमत को लेकर पेशेनेटगीक्ज नाम के टिप्सटर ने दावा किया है.

Back to top button