Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

इस शो में उड़ाया गया PM मोदी का मज़ाक, केंद्र ने भेजा नोटिस

मुंबई – भारत सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइसेस से एक नोटिस में उनके शो को लेकर सपष्टीकरण मांगा है. शो 15 जनवरी को उनके चैनल ज़ी तमिल पर प्रसारित हुआ था. इस शो में बच्चे कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोशाक में व्यंग्य करते दिख रहे थे.

शो में हुए व्यंग्य को लेकर जवाबदेही की मांग तमिलनाडु में बीजेपी की आईटी सोशल मीडिया अध्यक्ष ‘सी टी आर निर्मल कुमार’ ने कार्रवाही ने की है. अध्यक्ष ने अगले सात दिनों के भीतर ज़ी मीडिया हाउस से जवाब देने को कहा है. बता दें, शो में कथित तौर पर 14 वर्ष से कम के प्रतिभागियों ने अपनी परफॉरमेंस में प्रधानमंत्री के लिबाज़ को पहना. प्रतिभागियों ने व्यंग्य के लिए तमिल फिल्म ‘इम्साई अरासन 23 एम पुलिकेसी’ की थीम को अपनाया. निर्मल कुमार की माने तो शो के दौरान नोटबंदी को लेकर जिस तरह के कमेंट किये गए वह सभी जानबूझ कर किये गए. जहां इस शो के कंटेंट को हिंदी के साथ-साथ अन्य कई भाषाओं में भी ट्रांसलेट किया गया है.

अध्यक्ष, सी टी आर निर्मल कुमार की मानें तो ज़ी मीडिया हाउस के चीफ क्लस्टर ऑफिसर सिजू प्रभाकरन ने उनसे बात की. बातचीत में उन्होंने शो से सम्बंधित सभी कॉन्टेंट को हटाने को कहा है साथ ही मामले पर जल्द ही स्पष्टीकरण भी दिया जाएगा.

Back to top button