नई दिल्ली – कर्मचारी चयन आयोग, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल, SSC CHSL 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 7 मार्च को समाप्त हो रही है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर भर्ती परीक्षा (SSC CHSL Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 8 मार्च तक है.
12वीं पास उम्मीदवार, एसएससी लोअर डिवीजन क्लर्क / जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक / सॉर्टिंग सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों के लिये आज 7 मार्च 2022 को रात 11 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों भर्ती के लिए एसएससी, संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10 + 2) परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा के जरिये, जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/अधिकरणों आदि में पद प्राप्त होंगे.
एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए पहले टियर की परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी. भर्ती परीक्षा (SSC CHSL Recruitment 2022) के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों में लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं पोस्टल असिस्टेंट पदों पर भर्ती की जाएगी.
SSC CHSL 2022 application form: ऐसे करें अप्लाई
1. आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए टैब Apply पर क्लिक करें.
3. जरूरी विवरण नाम, आधार कार्ड, फोन नंबर आदि दर्ज करें.
4. फोन पर आया OTP दर्ज करें और अगले चरण के लिये प्रोसीड पर क्लिक करें.
5. अपना हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें.
6. SSC CHSL 2022 एप्लिकेशन फॉर्म में विवरण भरें.
7. एप्लिकेशन फीस (CHSL application fee) भरें और भविष्य के लिये एप्लिकेशन फॉर्म को सेव करें.
कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी, जल्द ही परीक्षा के लिये एडमिट कार्ड (SSC CHSL admit card 2022) जारी करेगा. परीक्षा (SSC CHSL 2022 exam) मई 2022 में आयोजित की जाएगी. हालांकि यह अवधि संभावित है. इसके लिये नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
लोअर डिवीजन क्लर्क एवं जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹19900 से लेकर ₹63200 तक की सैलरी दी जाएगी. वही सॉर्टिंग असिस्टेंट एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए ₹25500 से लेकर ₹81100 तक का वेतनमान निर्धारित है.