x
कोरोनाभारत

Good News! लगातार कम होता जा रहा Corona का असर, 24 घंटों में 5 हजार से कम आए मामले, 70 से कम मौत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत में कोरोना वायरस के आंकड़ों में तेजी से गिरावट जारी है। कोरोना की तीसरी अब खम सी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार (07 फरवरी) को भारत में पिछले 24 घंटों में 4 हजार 362 नए कोविड मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के दैनिक आंकड़ों में 20 फीसदी कमी हुई है देश में लगातार 29 दिनों से दैनिक कोविड-19 मामले एक लाख से कम रहे हैं। इसी दौरान देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई है।

देश में एक्टिव केसों की संख्या 54 हजार 118 हैं। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.13 प्रतिशत शामिल है। वहीं कोरोना रिकवरी रेट में और सुधार हुआ है और यह 98.68 प्रतिशत हो गया है। देश में कोरोना के कुल आंकड़ों की संख्या 4,29,67,315 हो गई है। भारत में कोरोना से अब तक 5 लाख 15 हजार 102 लोगों की मौत हुई है।

पिछली बार भारत के दैनिक नए मामले 5,000 से नीचे 16 मई 2020 को आए थे, जब देश भर में 4,864 नए मामले सामने आए थे। देश में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,78, 90, 61, 887 (178.90 करोड़) है। भारत में 660 दिनों में पहली बार 5,000 से कम दैनिक कोविड मामलों दर्ज किए हैं। भारत में 4,362 नए कोविड मामले दर्ज किए है। जो 15 मई 2020 के बाद से सबसे कम है। देश में 15 मई 2020 को 4,000 से कम ताजा मामले दर्ज किए गए थे। पिछली बार भारत में 5,000 से कम मामले 16 मई 2020 को दर्ज किए गए थे। दिसको अब 660 दिन हो गए हैं।

Back to top button