x
राजनीति

गोवा में भाजपा-कांग्रेस के बीच रहेगी कांटे की टक्कर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

गोवा- गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। दोनों राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे भी आ चुके हैं। इनसे 10 मार्च को आने वाले विधानसभा चुनावों के नतीजों की शुरुआती तस्वीर मिली है। जहां मणिपुर में भाजपा बहुमत के काफी करीब बताई गई है, वहीं गोवा मेें कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिली है। गोवा में साल 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 21 सीटें मिली थीं, जबकि 2017 के चुनाव में घटकर 13 हो गईं थीं। वहीं, कांग्रेस ने साल 2012 के विधानसभा चुनाव में 9 पर कब्जा किया तो 2017 में 17 सीटें जीतीं थी। वहीं साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों से करें तो बीजेपी ने 26 सीटों पर कब्जा किया तो कांग्रेस ने 14 सीटों पर।

गोवा के जो एग्जिट पोल जारी हुए हैं, उनसे साफ है कि 40 सीटों वाले इस राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर रहेगी। जहां भाजपा को राज्य में 14 सीटें दी गई हैं, वहीं कांग्रेस को 16 सीटें दिखाई गई हैं। उधर आम आदमी पार्टी को चार सीटें, जबकि अन्य पार्टियों को छह सीटें मिलने का अनुमान है। यानी दो बड़ी पार्टियों की टक्कर में छोटे दल किंगमेकर बनकर उभर सकते हैं। गौरतलब है कि इस राज्य में बहुमत का आंकड़ा 21 सीटों का है।
मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में 28 फरवरी और 5 मार्च को वोटिंग हो चुकी है। इसके नतीजे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनाव के परिणामों के साथ 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। आज एग्जिट पोल के नतीजों के साथ ही मणिपुर में रुझानों का एक संकेत मिलेगा।

Back to top button