मुंबई – हॉलीवुड की रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन अपने लुक को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। मेट गाला 2021 में सिर से पैर तक ब्लैक Balenciaga आउटफिट पहनने के बाद अब किम कर्दाशियां ने शिपिंग टेप को अपना आउटफिट बना लिया है. रविवार की दोपहर को किम कर्दाशियां पेरिस फैशन वीक में नजर आई थीं.
वह पेरिस में लैंड ही हुई थीं लेकिन उनके आउटफिट को देखकर लग रहा था कि उन्हें लॉस एंजलिस वापस शिप होने की जल्दी है. इस फैशन वीक में किम ने अपने ब्रांड Balenciaga के कैटवॉक शो को अटेंड किया. इस मौके पर किम कर्दाशियां का लुक देखने लायक था. 41 साल की किम कर्दाशियां ने Balenciaga के स्किनटाइट कैटसूट को पहना था. इस ब्लैक कैटसूट के ऊपर किम कर्दाशियां ने गले से पैरों तक शिपिंग टेप लपेटी थी. किम ने अपने कपड़ों के साथ-साथ हैंडबैग पर भी शिपिंग टेप को लगाया था. किम कर्दाशियां के इस लुक ने सभी का ध्यान उनकी ओर खींचा.
येलो और ब्लैक टेप से ढकी किम कर्दाशियां किसी पैक हुए पार्सल जैसी लग रही थीं. उनकी शिपिंग टेप पर Balenciaga का नाम लिखा हुआ था. इस आउटफिट के साथ किम कर्दाशियां ने हैविली टिंटेड ब्लैक ग्लासेज पहने थे. किम कर्दाशियां शो की फ्रंट रो में बैठी थीं और सभी का ध्यान उनपर था. मेकअप की बात करें तो किम कर्दाशियां ने न्यूड मेकअप के साथ ब्राउन लिप्टिक लगा थी. उन्होंने बालों को स्लिक स्टाइल में रखा था. अपने लेटेस्ट Balenciaga आउटफिट के साथ किम कर्दाशियां इंटरनेट पर छाई हुई हैं.
CAUTION ⚠️ @BALENCIAGA ⚠️⚠️⚠️ pic.twitter.com/sRCWn0XisY
— Kim Kardashian (@KimKardashian) March 7, 2022