आवर्ड नाइट मे सिर पर गुलदस्ता लगा कर पहुंची राखी सावंत,यूजर्स ने किया ट्रोल

मुंबई: ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने आइटा अवॉर्ड में शिरकत की और रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। हाल ही में जिस अवॉर्ड नाइट में राखी गईं, वहां भी वो चर्चा का विषय बन गईं। इस अवॉर्ड सेरेमनी में राखी का ये लुक देखने लायक था। यहां उन्होंने ब्लैक शिमरी आउटफिट पहना हुआ था, इसके अलावा राखी ने अवॉर्ड सेरेमनी में ब्लैक कलर की क्रॉप टॉप और पैंट कैरी की हुई है। इतना ही नहीं राखी के टॉप और पैंट पर सिल्वर कलर की डिटेलिंग उनकी ड्रेस को बेहतरीन बना रही है। इसके साथ ही राखी ने ब्लैक कलर का शिमरी श्रग भी मैचअप करके पहना है।
राखी के इस लुक पर जो चार चांद लगा रहा था। वो उनका हेयर बैंड था , जिस पर राखी के चेहरे से भी बड़ा गुलाब लगा हुआ था। उनका ये हेयर बैंड सभी का ध्यान ना चाहते हुए भी अपनी ओर खींच रहा था। इसके साथ ही रणवीर के साथ तो राखी ने डांस भी किया।
लेकिन लगता है राखी का ये लुक उनके फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्होंने राखी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोल करते समय यूजर्स ने कमेंट किया कि “इससे अच्छा पूरा गमला रख लेती सिर पर”, तो वहीं किसी ने लिखा “उर्फी की कॉपी टू हो”, तो किसी ने “पागल औरत” भी कह डाला।