Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अंकिता लोखंडे से शादी करके दो महीने में बोर हुए विक्की जैन, हुई नोक-झोक

मुंबई – टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokahnde) इन दिनों अपने पति विक्की जैन (Vicky jain) के साथ शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही हैं। पिछले दिनों इसी शो पर दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए। जहां अंकिता को पति की तारीफ करने को लेकर ट्रोल किया गया, तो दूसरी ओर विक्की ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके रिश्ते को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा। लेकिन दोनों ने एक दूसरे का हर अच्छे बुरे पल में साथ निभाया और अपने रिश्ते को शादी के अंजाम तक ले आए।

अंकिता और विक्की (Ankita Lokahnde & Vicky jain Wedding) ने पिछले साल 14 दिसंबर को एक दूसरे से शादी कर ली। मुंबई के पांच सितारा होटल में कपल ने भव्या समारोह का आयोजन किया, जिसमें दोनों शादी के बंधन में बंधे। पिछले दिनों ही दोनों ने जब इस शो की शुरुआत की तो अंकिता ने विक्की जैन को अपना सच्चा प्यार बताया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें सवाल करते हुए ट्रोल किया। दोनों की शादी को दो महीने हो चुके हैं। लेकिन शादी के दो महीने बाद ही विक्की जैन ने एक वीडियो में ये बताया कि उन्हें ये दो महीने 10 साल की तरह लग रहे हैं और वह बोर हो गए हैं।

पवित्र रिश्ता अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘स्मार्ट जोड़ी’ के सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अंकिता और विक्की पहले कैमरा के लिए पोज करते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद अंकिता ने कहा, ‘हमारी शादी को दो महीने हो गए हैं, जिसके जवाब में तुरंत पलटवार करते हुए विक्की जैन ने कहा, ‘दो महीने होने पर मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे हमारी शादी को 250 साल हो चुके हैं’। जिसे सुनने के बाद तुरंत ही अंकिता हंस पड़ती हैं और विक्की जैन को कहती है, ‘ हम इतने बोर हो गए हैं एक दूसरे से..क्या विक्कू’। जिसपर विक्की जैन उनसे मुंह बनाते हुए कहते हैं कि ‘मुझे तो बहुत मजा आ रहा है। बस ढाई सौ साल ही तो हुए है। जिसके बाद अंकिता मुंह चढ़ाते हुए कहती हैं, ज्यादा मत बोलो बेबी’।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। जिसके बाद दोनों धीरे-धीरे दोस्त बने और उसके बाद इन दोनों की दोस्ती प्यार में तबदील हो गई। लेकिन स्मार्ट जोड़ी में खुलासा करते हुए विक्की जैन ने बताया कि जब सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था, तो इन दोनों के रिश्ते को एक कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा था। लेकिन कई मुसीबतों और ट्रोलिंग के बावजूद वह दोनों एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहे और अपने रिश्ते को शादी के अंजाम तक पहुंचाया। ऐसे में जब इन दोनों ने ये मस्ती भरा वीडियो डाला तो दोनों के चाहने वाले काफी परेशान हो गए ये सोचकर की वह सच में तो एक-दूसरे से बोर तो नहीं हो रहे।

Back to top button