x
खेल

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ रवींद्र जडेजा का बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले बने भारतीय!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – श्रीलंका को रवींद्र जडेजा ने अपने बाएं हाथ से मसल दिया. पहले बल्ले से मारा और फिर गेंद से भी कहीं का ना छोड़ा. आलम अब ये है कि वो बीते 60 साल में पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बड़े कमाल की स्क्रिप्ट लिखी है. मोहाली टेस्ट की पहली पारी में जडेजा के किए इस बड़े कमाल की बदौलत ही श्रीलंका (Sri Lanka) को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा है. यानी भारत बड़ी जीत की ओर अग्रसर दिख रहा है. रवींद्र जडेजा का ये बड़ा कमाल क्या है अब जरा वो भी जान लीजिए.

मोहाली टेस्ट में दरअसल रवींद्र जडेजा ने अपना खेल नहीं दिखाया है बल्कि जादू चलाया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्ले से तो बड़ी पारी खेली ही फिर गेंद से उसके खिलाफ कहर बरपाया. ऐसा करते हुए जडेजा ने की कीर्तिमान भी बनाए. श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने पहले बल्ले से 175 नाबाद रन बनाए. फिर गेंद से 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए. ये टेस्ट क्रिकेट में जडेजा का दूसरा शतक था. जबकि , गेंद से 10वीं बार उन्होंने 5 शिकार किए थे. बाएं हाथ के गेंदबाज ने घरेलू जमीन पर 8वीं बार 5 विकेट लेने का कमाल किया था. इस मामले में उन्होंने बिशन सिंह बेदी के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

भारतीय क्रिकेट के 60 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट की एक ही पारी में 150 से ज्यादा रन बनाए और 5 या उससे ज्यादा विकेट भी लिए हैं. जडेजा ओवरऑल ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय हैं. भारतीय क्रिकेट में सबसे पहले ये कमाल साल 1952 में वीनू मांकड़ ने लॉर्ड्स में खेले टेस्ट में किया था. उसके बाद साल 1962 में पॉली उमरीगर उस कमाल को दोहराने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. और, अब 60 साल बाद जडेजा इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी के तौर पर जुड़े हैं.

गेंद से घरेलू जमीन पर बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले जडेजा ने मोहाली में बल्ले से कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा था. वो टेस्ट में अब नंबर 7 पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा का बल्लेबाजी में 36.46 का औसत है. जबकि गेंदबाजी में उनका औसत 24.50 का है. और, ये दोनों ही फीगर उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंर बताने के लिए काफी हैं.

Back to top button