x
विश्व

महारानी एलिजाबेथ द्वितीयने विंडसर कैसल को स्थाई आवास के तौर पे चुना


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

ब्रिटेन – ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने स्ईयी आवास के तौर पर लंदन के बकिंघम पैलेस के स्थान पर बर्कशायर स्थित विंडसर कैसल का चयन किया है। रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई। साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर के बाद महारानी को विंडसर कैसल में पृथकवास के लिए रखा गया था। तब से वहीं रह रही हैं। इससे पहले वह सप्ताह के अंत में ही इस कैसल में जाया करती थीं।
अब महारानी ने विंडसर कैसल को अपना स्थाई आवास और मुख्य कार्यालय के तौर पर प्रमुखता दी है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने 70 साल के शाही कार्यकाल का अधिकांशष समय बकिंघम पैलेस में गुजारा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने बताया है कि हाल ही में कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद अब महारानी भविष्य की अपनी जिम्मेदारियां विंडसर कैसल से ही निभाएंगी। ताकि उनको ज्यादा यात्रा न करनी पड़े।

Back to top button