Close
मनोरंजन

फेम यूट्यूबर Anurag Dobhal को बीच रास्ते भीड़ ने मारपीट

मुंबई – मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के पॉपुलर कंटेस्टेंट को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है। मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के बाद एक अब उनके दुश्मन और यूट्यूबर अनुराब डोभाल (Anurag Dobhal) की पब्लिक में पिटाई का किस्सा सामने आया है। The UK07 Rider यानी अनुराग डोभाल अब दिल्ली में सरेआम पिटाई खा चुके हैं। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से फैलता हुआ नजर आ रहा है। इसे देखने के बाद उनके फैंस के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

बढ़ी अनुराग की मुश्किलें

बिग बॉस 17 के घर में अनुराग डोभाल का सफर काफी मुश्किल रहा था। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने मेकर्स पर बदसलूकी जैसे गंभीर आरोप भी लगाए। हालांकि, शो खत्म हो गया है और सभी कंटेस्टेंट्स अपनी- अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन अनुराग डोभाल के लिए मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं।

कॉफी शॉप के मालिक ने बाबू भैया को मारा!

वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो खुद की जान बचाकर फौरन उस जगह से निकलना चाहते हैं। साथ ही ऐसा दावा किया जा रहा है कि उनकी किसी से झड़प में पिटाई हो गई है। लेकिन इसे पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता क्योंकि मार खाते हुए बाबू भैया का कोई भी वीडियो अभी तक सामने नहीं आया है। सामने आ रही जानकारी में ऐसा बताया जा रहा है कि अनुराग दिल्ली में थे और जब वो अपने दोस्त से मिलने जा रहे थे तो वो एक कॉफी शॉप पर रुके थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉफी शॉप का मालिक अनुराग के दुश्मन यानी मुनव्वर फारूकी का फैन निकला। उस शख्स ने अनुराग को जोकर कहकर चिढ़ाया।

दिल्ली में अनुराग की पिटाई

अनुराग डोभाल का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें अनुराग डोभाल कार के अंदर बैठे हुए और बाहर भारी भीड़ ने उन्हें घेर रखा है। इस अफरा-तफरी में अनुराग डोभाल अपने ड्राइवर को तुरंत गाड़ी स्टार्ट करके चलने के लिए कह रहे हैं और बेहद परेशान दिख रह हैं। वीडियो को दिल्ली का बताया जा रहा है। बिग बॉस से जुड़ी जानकारी शेयर करने वाले फैन पेज द खबरी ने अनुराग डोभाल का ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में जानकारी दी गई कि दिल्ली में अनुराग डोभाल की कुटाई कर दी गई है।

Back to top button