x
टेक्नोलॉजी

जल्द लॉन्च होने जा रही हैं ये e-Bike


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारतीय ऑटो मार्केट का ट्रेंड अब बदलने लगा है और इलेक्ट्रिक वाहन अब ट्रेंड में आ चुके हैं। ओबेन इलेक्ट्रिक जो 15 मार्च को भारत में अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है. ये एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी जो दिखने में बहुत अच्छी है और इसकी रेंज भी तगड़ी है. ओबेन इलेक्ट्रिक का कहना है कि कंपनी भारतीय बाजार में अगले 2 साल तक हर 6 महीने में एक नया वाहन लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है.

बेंगलुरु आधारित इस कंपनी की आगामी Electric Bike का नाम रोर (Rorr) है और 2022 की दूसरी तिमाही में इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी. ओबेन रोर (Oben Rorr) इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम रफ्तार 100 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है और ये शानदार बैटरी पैक के साथ आती है जिसे एक बार चार्ज करने पर ई-बाइक को 200 किमी तक चलाया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि नई ओबेन रोर की कीमत 1 से 1.50 लाख रुपये होगी.

इस कीमत के साथ निश्चित तौर पर रोर इलेक्ट्रिक बाइक ईवी सेगमेंट की हवा टाइट कर देगी. कंपनी ने ये दावा भी किया है कि सिर्फ 3 सेकंड में ये 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. फास्ट चार्जर की मदद से 2 घंटे में ये बाइक फुल चार्ज हो जाती है. हालांकि कंपनी ने अब तक इसकी चार्जिंग क्षमता पर कोई जानकारी नहीं दी है. यहां एक माइनस पॉइंट है कि रोर के साथ फिक्स्ड बैटरी मिलेगी, मतलब बैटरी स्वैपिंग की कोई व्यवस्था नहीं मिलेगी.

इसका सीधा मतलब है कि इसे घर पर चार्ज करना बहुत मुश्किल होगा, खासतौर पर जब आप किसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर को छोड़कर किसी भी फ्लोर पर रहते हों. इसके अलावा कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि 3-4 नए प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी जो ओबेन रोर पर आधारित होंगे. अगले 2 साल में ये नई इलेक्ट्रिक बाइक्स अलग-अलग सेगमेंट के लिए पेश की जाएंगी. ज्यादा जानकारी ना देते हुए कंपनी ने कहा है कि वो अपने चार्जिंग स्टेशन खुद तैयार करेंगे जो संभावित रूप से किसी नामी कंपनी के साथ मिलकर करेंगे.

Back to top button