मुंबई – बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश काफी समय से चर्चा में हैं. बिग बॉस का हिस्सा रहते हुए उनकी नजदीकियां करण कुंद्रा के साथ बढ़ी और दोनों का रिश्ता बदस्तूर जारी है. करण कुंद्रा का अब तेजस्वी के साथ एक वीडियो में भी नजर आने वाले हैं, जिसका टीजर सामने आ गया है. यह गाना तो एक सैड सॉन्ग होने वाला है, लेकिन दोनों की बॉन्डिंग कमाल की नजर आ रही है.
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के गाने ‘रूला देती है’ का टीजर रिलीज हो गया है. इसे इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए करण ने लिखा- गाने का टीजर रिलीज हो गया है. पूरा गाना 3rd March 12pm पर रिलीज होगा. इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया. 30 के इस वीडियो में करण के पहले शॉट में करण एक टूटे हुए आशिक की तरह दिखाई दे रहे हैं. जिन्हें फ्लेशबैक में तेजस्वी प्रकाश के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देते हैं.
फैंस को करण और तेजस्वी का ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है वे जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ सीजन 15 के ‘रूला देती है’ इस कपल का पहला प्रोजेक्ट है, जिसमें वे एक साथ नजर आएंगे. फैंस को लंबे समय से करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को एक साथ देखने का इंतजार था और अब फैंस का ये इंतजार 3 मार्च को खत्म होने वाला है.